Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सारस न्यूज में प्रकाशित खबर पर गलगलिया पुलिस ने स्मैकियों के विरुद्ध चलाया अभियान, ब्राउन शुगर सहित लाखों नगद बरामद कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक मादक पदार्थ यहां बेचे जा रहे हैं। ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले कई युवक अपने नेटवर्क को यहां संचालित किए हुए है। जिससे युवा इसके के चपेट में आ रहे हैं।

शुक्रवार को सारस न्यूज में लगी इस खबर का हुआ असर – गलगलिया में बेखौफ चल रहा ब्राउन शुगर का कारोबार, क्षेत्र में बढ़ते कारोबार से हर वर्ग के लोग हैं चिंतित।

गलगलिया पुलिस ने एसएसबी व क़ुर्लिकोट पुलिस के सहयोग से रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया के लकड़ी डिपू गाँव में मो० मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि जब छापेमारी की गई तो पुलिस को देख करीब 10-15 की संख्या में वहाँ बैठ कर ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे कुछ लोग घर के पीछे के रास्ते धान के खेत होते हुए भाग गये। वहीं भीड़ का फायदा उठा कर कारोबारी मुन्ना खॉन उर्फ मुन्ना कबाड़ी एवं मो० नौशाद भी घर के पीछे होते हुए धान के खेत के तरफ भाग निकला। मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित ठाकुरगंज बीडीओ के समक्ष पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा विधिवत घर की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान घर के अन्दर जगह – जगह पर सिगरेट के टुकड़े एवं एलमुनियम फ्वाईल फैला हुआ था। ऐसा प्रतित हो रहा था कि यहाँ इकट्ठे कई लोग बैठ कर ब्राउन सुगर का सेवन कर रहे थे। छापेमारी में घर से ब्राउन शुगर, नकद भारतीय रुपया, नेपाली रुपया, अमेरिकन डॉलर एवं अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से जप्त प्रदर्श को साथ लेकर एवं घर में मौजूद मो० खॉन पिता- स्व०- सत्तार खॉन एवं उसकी पत्नी सगीरा खातुन साकिन – लकड़ी डिपू थाना – गलगलिया जिला – किशनगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया। गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पकड़े गए उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं-55/22 दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाही को लेकर गलगलिया पुलिस की सराहना की है। लोगों ने कहा कि लगातार इस तरह की छापेमारी से ही इन पर अंकुश लग पाएगा।

घर में छुपा कर रखा गया था ब्राउन शुगर

पुलिस व एसएसबी के संयुक्त छापामारी केदौरान मो० मुन्ना के घर के अलमारी से छिपाकर रखा 68.10 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन सुगर बरामद किया गया । वहीं घर के आगे बरामदे पर ब्राउन सुगर पीने के लिए रखा कई लाईटर , ब्राउन सुगर सेवन हेतु प्रयोग किया गया एलमुनियम का फ्वाईल ,ब्राउन सुगर को पैकिंग करने के लिए एक पैकेट काला रंग का पॉलीथिन एवं एक पैकेट रबर बरामद किया गया। वहीं अलमारी के लौकर में रखा नकद 05 लाख 54 हजार रुपया बरामद हुआ है। साथ ही मो० नौशाद के घर से बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा अमेरिकन 02 डॉलर एवं 990/- रुपया नेपाली नोट एवं मो० खॉन के कमरे से एक बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

गलगलिया शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा बना नासूर

भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा गलगलिया के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। नशे का बढ़ता जाल गलगलिया से शुरू होकर ठाकुरगंज पास के बंगाल चक्करमारी, सिंघीयाजोत, डेंगूजोत इलाके में पूरी तरह पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। करियर बनाने की उम्र में इस नशीले पदार्थ की ओर आकर्षित होकर कई युवा राह से भटक रहे हैं। ब्राउन शुगर के इस रैकेट्स का नेटवर्क तोड़ने में यहाँ की कोई भी एजेंसी कामयाब नही हो पा रही है। सूत्रों की मानें तो इस कारोबार को करने के लिए कारोबारी ने कई ऐसे युवकों को रखा है जिनका काम बाइक से जाकर सेवन करने वालों एवं छोटे कारोबारियों को डिलीवरी देना है। हद तो तब हो गई जब कारोबारियों ने बियर बार की तरह इस नशे का सेवन के लिए अपने घर में ही बार खोल दिया। दिन भर नेपाली युवक युवतियों की लाइन लगी रहती है जो इन्हीं के घर में बैठकर सेवन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *