Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की जांच के लिए 17 अप्रैल को पटना आएगी केंद्रीय टीम।

सारस न्यूज, पटना।

स्वच्छता की जांच के लिए 17 अप्रैल को केंद्रीय टीम पटना पहुंचेगी इसे देखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर प्रदर्शन के लिए पटना नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाए रखने के अभियान में जुट गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय टीम जब यहां आएगी तो शहर की गलियों में भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का अध्ययन करेगी। टीम नागरिकों से बातचीत कर फीडबैक भी लेगी। पटना नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी और वाटर प्लस श्रेणी के लिए दावा किया है। नगर निगम ने शहर के 630 से ज्यादा कचरा पॉइंट्स को कचरा मुक्त बना दिया है। केंद्रीय टीम इसकी भी जांच करेगी।

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परासर ने बताया कि स्वच्छता को लेकर बिहार दिवस के अवसर पर बैकलेन को स्वच्छ बनाकर सत्तू पार्टी, रस्साकशी और खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. उन्होंने आगे बताया कि पटना स्वच्छता के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर महापौर, उपमहापौर सहित सभी वार्ड पार्षद अभियान में आ गए हैं. इसमें आम नागरिक भी साथ दे रहे हैं.

स्वच्छता को लेकर कई स्तर पर चलेगा अभियानपटना नगर निगम की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस बाबत कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. अब एक सूत्री कार्यक्रम के तहत शहर को युद्ध स्तर पर स्वच्छ बनाया जा रहा है. केंद्रीय टीम पटना के नागरिकों से टेलीफोन के माध्यम से भी फीडबैक लेने वाली है. इस कारण पटना शहर में फीडबैक दिलाने के लिए एक अभियान चलेगा. विभिन्न विभागों के सहयोग से ये अभियान चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *