Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं के डांस मामले में नौ सिपाही बर्खास्त

सारस न्यूज़ टीम, हाजीपुर।

महाशिवरात्रि पर हाजीपुर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर हुए बार-बालाओं के अश्लील डांस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए नौ सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। पिछले साल 12 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार-बालाओं का डांस हुआ था। इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के 12 पुलिसकर्मियों पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन 12 में से 11 को एसपी ने निलंबित किया था और एसपी की अनुशंसा पर आईजी ने इन सभी का तबादला सीतामढ़ी और शिवहर कर दिया था। इसी 12 पुलिसकर्मियों में से नौ को एसपी ने बर्खास्त कर दिया है।
मालूम हो कि पिछले साल मार्च में महाशिवरात्रि के मौके पर पुलिस लाइन में दिन में पूजा और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थान पर अश्लील भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं का डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुलिस लाइन के अतिसंवेदनशील शस्त्रागार के पास हुए इस आयोजन से बड़ी लापरवाही सामने आई थी। कार्यक्रम के दौरान ही बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया। रात में ही एसपी मनीष के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और डीजे जब्त कर लिया। 

इन धाराओं में सभी को किया गया था आरोपित।
पुलिस लाइन में आर्केस्ट्रा कराने के मामले में आरोपित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाजीपुर सदर थाना कांड संख्या 224/2021, दिनांक 12 मार्च 2021 को भादवि की धारा 188, 120 (बी) एवं 294 के अलावा 51 (बी) नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं 3-4 बिहार लाउडस्पीकर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी। मौके से एक ध्वनि विस्तारक यंत्र की बरामदगी भी की गई थी। 

आरोपितों के खिलाफ चल रही थी विभागीय कार्रवाई।
इस दौरान सभी आरोपितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने 11 आरोपितों में से 09 आरोपितों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से कई उस समय में पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी थे। जिन लोगों को एसपी ने बर्खास्त किया है, वे हैं-पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष प्रभात कुमार, तत्कालीन मंत्री गौरव कुमार, तत्कालीन कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, अरविंद कुमार, तत्कालीन उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, सुनीता कुमारी शामिल हैं। 11 आरोपितों में से अजय कुमार और दीपा कुमारी के खिलाफ अब भी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *