गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बहादुरगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि एनएच 327 ई मुस्लिम चौक के समीप भारी मात्रा में शराब की खेप सहित कार को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार बहादुरगंज पुलिस ने रहमानगंज चौक व महादेवदिघी चौक के बीच मुस्लिम चौक पर उस समय कार को जब्त किया जब कार का चालक पुलिस की भनक लगते ही कार छोड़ कर भाग चुका था। कार में शराब बंगाल से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था।
जब्त कार से कुल 148 लीटर विदेशी शराब व बियर को बरामद किया गया है। जिसमें हॉवर्ड 5000 प्रीमियम वियर 500 एमएल की 253 केन, ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स विस्की 180 एमएल की 96 टेट्रा पैक जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष चितरंजन यादव के अनुसार जब्त कार के मालिक व चालक की खोजबीन की जा रही है तथा अज्ञात के विरुद्ध मधनिषेध की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त कार का नंबर बीआर 10 के 2553 है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बहादुरगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि एनएच 327 ई मुस्लिम चौक के समीप भारी मात्रा में शराब की खेप सहित कार को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार बहादुरगंज पुलिस ने रहमानगंज चौक व महादेवदिघी चौक के बीच मुस्लिम चौक पर उस समय कार को जब्त किया जब कार का चालक पुलिस की भनक लगते ही कार छोड़ कर भाग चुका था। कार में शराब बंगाल से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था।
जब्त कार से कुल 148 लीटर विदेशी शराब व बियर को बरामद किया गया है। जिसमें हॉवर्ड 5000 प्रीमियम वियर 500 एमएल की 253 केन, ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स विस्की 180 एमएल की 96 टेट्रा पैक जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष चितरंजन यादव के अनुसार जब्त कार के मालिक व चालक की खोजबीन की जा रही है तथा अज्ञात के विरुद्ध मधनिषेध की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त कार का नंबर बीआर 10 के 2553 है।
Leave a Reply