Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

440 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अररिया का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बंगाल से ब्राउन शुगर की खेप लाकर देता था डिलीवरी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पूर्णियाँ एसपी आमिर जावेद के द्वारा गठित की गई पुलिस की टीम ने 440 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अररिया जिला के झिरूआ पुरवारी सिमराहा निवासी मो० अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने बाइक, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक 100 ग्राम एवं 50 ग्राम का बटखरा, एक तांबे का चम्मच, एक मोबाइल, 01 लाख 51 हजार भारतीय और 500 का एक नेपाली नोट बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि स्मैक की कीमत करीब 20 लाख है।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद, सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी। पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया जिला के कुछ लोग ब्राउन शुगर के तस्कर खेप लेकर कसबा थाना क्षेत्र में आया है। यहां के बाद सरसी थाना क्षेत्र में डिलीवरी देने के लिए जाने वाला है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई। जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीपीओ एसके सरोज के द्वारा की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कसबा थाना क्षेत्र के देवधा गांव में डिलीवरी देने के क्रम में तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सरसी थाना क्षेत्र में देना था अधिकांश डिलीवरी

गिरफ्तार किए गए ब्राउन शुगर तस्कर ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि वह सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला निवासी मो० मुस्लिम के पुत्र मो० एकलाख को अधिकांश ब्राउन शुगर के खेप की डिलीवरी देने वाला था। उन्होंने बताया कि उन्हीं के डिमांड पर यह खेप लेकर वह आ रहा था। पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि इसके पूर्व वह पूर्णिया के अलग-अलग इलाकों में कई अन्य लोगों को भी ब्राउन शुगर की खेप की डिलीवरी दे चुका है। तस्कर पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर की खेप लाकर इस इलाके के अलग-अलग लोगों को बेचने का काम पिछले कई माह से लगातार कर रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस की टीम पैनी निगाह रख रही थी।

अजहर का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अजहर के उपर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 1214 / 22, सिमराहा थाना में कांड संख्या 400 / 21 दर्ज है। इसके अलावे भी अन्य कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अजहर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। वहीं अजहर का स्मैक का कारोबार नेपाल तक फैला हुआ है। बरामद नेपाली करेंसी के उपर भी पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि अजहर खासकर ग्रामीण इलाको को स्मैक कारोबार के लिए अपना ठिकाना बनाया है। वह नेपाल से लेकर पूर्णिया और आसपास के जिले में ग्रामीण इलाको में स्मैक बेचता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *