भटिंडा में हुई ज्वेलरी चोरी के मामले में भागलपुर पुलिस के सहयोग से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सभी सामान को बरामद कर लिया गया है।
➤ घटना 18.09.24 की है, जब सिविल लाइन थाना (भटिंडा) अंतर्गत तरणजीत कौर, पत्नी-परमिंदर सिंह, निवासी गली नंबर-6/4, पावर हाउस रोड, भटिंडा, के घर से ज्वेलरी चोरी हो गई थी।
➤ इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना (भटिंडा) में कांड संख्या-140/24 दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से भटिंडा पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और भागलपुर पहुंची।
भागलपुर पुलिस, तकनीकी शाखा, और भटिंडा पुलिस ने मिलकर मधुसूदनपुर और कहलगांव थाना क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी की।
➤ छापेमारी के दौरान चोरी का सारा सामान मधुसूदनपुर और कहलगांव थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया, और इसमें शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भटिंडा पुलिस को सौंप दिया गया।
बरामद सामान:
डायमंड नेकलेस सेट – 01
गोल्ड नेकलेस सेट – 01
पायल – 02
सोने के कड़े – 02
सोने की अंगूठी – 04
सोने की चेन – 01
सोने के कान के टॉप्स – 03
सोने की हेयर क्लिप – 01
डायमंड टॉप्स सेट – 01
डायमंड रिंग – 01
गिरफ्तार महिलाएं:
रूबी देवी (उम्र करीब 26 वर्ष)
वंटी कुमारी (उम्र करीब 22 वर्ष), दोनों पिता उपेंद्र साह, निवासी शिवकुमारी पहाड़, वार्ड नंबर-17, थाना कहलगांव, जिला भागलपुर।
छापेमारी दल:
पु.नि. अतुलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कहलगांव थाना
पु.नि. रंजीत कुमार, प्रभारी डी.आई.यू.
पु.नि. परमेश्वर कामत, डी.आई.यू.
पु.अ.नि. एजाज रिजवी, डी.आई.यू.
पु.अ.नि. सुशील राज, डी.आई.यू.
सिपाही बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, डी.आई.यू.
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
भटिंडा में हुई ज्वेलरी चोरी के मामले में भागलपुर पुलिस के सहयोग से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सभी सामान को बरामद कर लिया गया है।
➤ घटना 18.09.24 की है, जब सिविल लाइन थाना (भटिंडा) अंतर्गत तरणजीत कौर, पत्नी-परमिंदर सिंह, निवासी गली नंबर-6/4, पावर हाउस रोड, भटिंडा, के घर से ज्वेलरी चोरी हो गई थी।
➤ इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना (भटिंडा) में कांड संख्या-140/24 दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से भटिंडा पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और भागलपुर पहुंची।
भागलपुर पुलिस, तकनीकी शाखा, और भटिंडा पुलिस ने मिलकर मधुसूदनपुर और कहलगांव थाना क्षेत्रों में संयुक्त रूप से छापेमारी की।
➤ छापेमारी के दौरान चोरी का सारा सामान मधुसूदनपुर और कहलगांव थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया, और इसमें शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भटिंडा पुलिस को सौंप दिया गया।
बरामद सामान:
डायमंड नेकलेस सेट – 01
गोल्ड नेकलेस सेट – 01
पायल – 02
सोने के कड़े – 02
सोने की अंगूठी – 04
सोने की चेन – 01
सोने के कान के टॉप्स – 03
सोने की हेयर क्लिप – 01
डायमंड टॉप्स सेट – 01
डायमंड रिंग – 01
गिरफ्तार महिलाएं:
रूबी देवी (उम्र करीब 26 वर्ष)
वंटी कुमारी (उम्र करीब 22 वर्ष), दोनों पिता उपेंद्र साह, निवासी शिवकुमारी पहाड़, वार्ड नंबर-17, थाना कहलगांव, जिला भागलपुर।
छापेमारी दल:
पु.नि. अतुलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कहलगांव थाना
Leave a Reply