Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बजट को लेकर भाजपा नेता उत्साहित, बोले- बिहार की तरक्की की राह होगी आसान।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में अंतरिम बजट पेश किया। इसमें मध्यवर्गीय परिवारों के लिए आवास, घरों में सौर ऊर्जा लगाए जाने की सौगातें दी हैं। हालांकि, टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुरूवार को जारी अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने के लिए संकल्पित सकारात्मक और उत्साहवर्धक ‘अंतरिम बजट 2024-25’ प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन। अंतरिम बजट मजबूत, आत्मविश्वासी, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित यह बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, आवास, निर्माण, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। वहीं इस बजट की सराहना करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह,भाजपा नेत्री अनुपमा देवी, भाजपा नेता अमित सिन्हा, गौरव गुप्ता, मयंक शांडिल्य, अनिल महाराज, नरेश शाह इत्यादि ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस अंतरिम बजट में पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार, नैनो डीएपी का उपयोग, पशुओं के लिए विभिन्न योजनाओं से देश के किसानों को सशक्त बनाने का संकल्प भी है।प्रधानमंत्री आवास योजना में हम तीन करोड़ मकानों का लक्ष्य पाने के करीब हैं। अगले पांच सालों में और दो करोड़  मकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, किराए के मकानों और झुग्गी – झोपड़ियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के पात्र लोगों को खुद के मकान खरीदने और बनाने में मदद करने की योजना लाएंगे। छत पर सौर प्रणाली लगाने से एक करोड़ परिवार प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। परिवारों को हर वर्ष 15 से 18 हजार रुपए की बचत होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुगम हो सकेगी। योग्य डॉक्टर बनना कई युवाओं की महत्वाकांक्षा होती है, ऐसे में और ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। सर्वाइकल कैंसर से निपटने के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। आष्युमान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य देखरेख में सभी आशा कार्यकर्ताओं,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी और पोषण की योजना में तेजी लाई जाएगी। नया यू-विन प्लेटफॉर्म और मिशन इंद्रधनुष को लेकर पूरे देश में तेजी से काम किया जाएगा। नैनो यूरिया को सफलतापूर्वक अपनाया गया है, जिसके बाद सभी कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा। भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। लेकिन दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादकता कम है। डेयरी किसानों की सहायता के लिए कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। खुरपका रोग नियंत्रित करने की पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *