वैशाली महनार जेल में बंद शराब तस्करी के आरोपी की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक की पहचान महनार के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई है, जिन्हें 27 मई को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
बताया जा रहा है कि जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और हाजीपुर-महनार राष्ट्रीय राजमार्ग के मदन चौक और पटेल चौक को बांस-बल्लों से जाम कर दिया।
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक चौधरी की गिरफ्तारी के बाद थाने में उनकी पिटाई की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे महनार थाना समेत कई थानों की पुलिस को लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 31, 2025
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब गुस्साई भीड़ ने समझाने आए एक दारोगा को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। मनहार थाना के एएसआई प्रताप कुमार पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने सूझबूझ से हालात को संभालते हुए स्थिति को काबू में लिया।
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अशोक चौधरी पर पहले से तीन मामले दर्ज थे और वे फरार चल रहे थे। उन्हें कांड संख्या 34/25 के तहत गिरफ्तार किया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच चल रही है।
भीड़ द्वारा पुलिस पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
वैशाली महनार जेल में बंद शराब तस्करी के आरोपी की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक की पहचान महनार के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई है, जिन्हें 27 मई को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
बताया जा रहा है कि जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और हाजीपुर-महनार राष्ट्रीय राजमार्ग के मदन चौक और पटेल चौक को बांस-बल्लों से जाम कर दिया।
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक चौधरी की गिरफ्तारी के बाद थाने में उनकी पिटाई की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे महनार थाना समेत कई थानों की पुलिस को लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 31, 2025
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब गुस्साई भीड़ ने समझाने आए एक दारोगा को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। मनहार थाना के एएसआई प्रताप कुमार पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने सूझबूझ से हालात को संभालते हुए स्थिति को काबू में लिया।
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अशोक चौधरी पर पहले से तीन मामले दर्ज थे और वे फरार चल रहे थे। उन्हें कांड संख्या 34/25 के तहत गिरफ्तार किया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच चल रही है।
भीड़ द्वारा पुलिस पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।
Leave a Reply