Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तिथि बढ़ी, 13 जनवरी तक होगा 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन।

सारस न्यूज, अररिया।

प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में 11वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की तिथि में एक बार पुनः विस्तार किया गया है। इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए छात्र-छात्रा अब 13 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से यह दूसरी बार तिथि का विस्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 11 वीं के छात्रों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से शुरू हुई थी। जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तक ही थी। बाद में तिथि को विस्तारित कर 30 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया। अब फिर से अंतिम तिथि का विस्तार करते हुए बोर्ड ने 13 जनवरी 2024 का समय छात्रों को दिया है। प्लस टू स्तर के स्कूलों के प्रधानाध्यापक इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में पढ़ाई कर रहे 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट seniorsecondary.bihar, boardonline.com पर कर सकते हैं। इसके बाद से रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से, चालान या एनइएफटी माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *