Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुंगेर पुलिस ने बकरी फार्म में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा किया बरामद, पांच व्यक्ति गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेटिया बम्बर थाना अंतर्गत बनैली स्थित सर्वेश कुमार के बकरी फार्म पर छापेमारी की, जहां तहखाने में अवैध हथियारों का कारखाना चल रहा था। इस छापेमारी में पांच मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए और पांच लोगों को किया गिरफ्तार।

बकरी फार्म के मालिक सर्वेश कुमार और मिर्जापुर बरदह निवासी मो. अंगूर, जिनका अवैध हथियार निर्माण से पुराना संबंध है, फरार पाए गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 07 देसी पिस्तौल, 05 बेस मशीन, 05 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 09 मैगजीन, 16 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 06 मोबाइल और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार कारीगरों में से मो. सदरूल और मो. वसीम पहले भी मिनी गन फैक्ट्री मामले में जेल जा चुके हैं।

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सभी कारीगरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत टेटिया बम्बर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी अभियान में खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई की टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

एसपी ने बताया कि बकरी फार्म का मालिक सर्वेश कुमार और मो. अंगूर कारीगरों को कान्ट्रैक्ट देकर हथियार निर्माण करवाते थे। कारीगरों ने बताया कि यह पांचवीं बार है जब वे यहां हथियार निर्माण कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *