Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार से लाया था पिस्तौल और कारतूस, बहरमपुर में हथियार तस्कर धराया।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बहरमपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार: स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते रविवार सुबह करीब 9 बजे एक विशेष सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और बहरमपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नॉदापाड़ा रेलवे गेट के पास छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फरक्का थाना क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय हाबलू शेख के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 7 देशी 7.65 मिमी पिस्तौल, 13 खाली मैगजीन, 10 राउंड जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पूछताछ में हाबलू शेख ने स्वीकार किया कि उसने ये हथियार बिहार के मुंगेर से कुछ दिन पहले मंगवाए थे। वह इन हथियारों को अपने किसी सहयोगी के हाथों सौंपने वाला था।

बहरमपुर थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 10 दिनों की रिमांड की मांग की है।

इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए मुर्शिदाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माजिद अहमद खान (आईपीएस) ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस तस्करी रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। उनकी तलाश में जिलेभर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह कार्रवाई मुर्शिदाबाद में बढ़ते अवैध हथियार कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *