भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 112.97 करोड़ के पार पिछले 24 घंटों में 59.75 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.27 प्रतिशत है पिछले 24 घंटों में 8,865 दैनिक नये मामले दर्ज भारत का सक्रिय केसलोड (1,30,793), जो 525 दिनों में न्यूनतम है साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.97) पिछले 53 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 59,75,469 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 112.97 करोड़(1,12,97,84,045) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,00,209 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 112.97 करोड़ के पार पिछले 24 घंटों में 59.75 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.27 प्रतिशत है पिछले 24 घंटों में 8,865 दैनिक नये मामले दर्ज भारत का सक्रिय केसलोड (1,30,793), जो 525 दिनों में न्यूनतम है साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.97) पिछले 53 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 59,75,469 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 112.97 करोड़(1,12,97,84,045) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,00,209 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।
Leave a Reply