Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 की आरक्षित सूची।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़ ।

1. सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 का परिणाम, दिनांक 24.09.2021 के प्रेस नोट द्वारा घोषित किया गया था, जिसमें 836 रिक्तियों के लिए, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केन्द्रीय सेवा के समूह ‘क’ तथा समूह ‘ख’ में नियुक्ति हेतु योग्यताक्रम में 761 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई थी।

2. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा नियमावली के नियम 16 (4) और (5) के अनुसार संबंधित श्रेणियों के तहत अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की थी ।

3. 52, अ.पि.व. के 19, इ.डब्ल्यू.एस. के 02 और अ.जा. का 02 उम्‍मीदवार शामिल है। इन उम्‍मीदवारों का विवरण संलग्‍न है। उक्‍त अनुशंसित उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सीधे ही सूचित किया जाएगा।

4. अनुक्रमांक 0806225, 0867284, 1200240 तथा 5815776 वाले 04 उम्‍मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है।

5. सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंम्बित रिट याचिका (सी) संख्या 5153/2020 और 7351/2020 के परिणाम के अधीन होगा ।

6. इन 75 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *