बिहार के कटिहार नाव हादसे में कुल 9 लौगों की मौत हो गई। आज रविवार को 7 शव बरामद किए गए। शनिवार को देर रात दो शव निकाले गए थे। बरारी थाना के पश्चिमी बाड़ी नगर पंचायत के बरंडी नदी में शनिवार को घटित नाव हादसा हुआ था। 7 लोगों की लाश पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर ली गई है।
थानाध्यक्ष विधान चंद्र ने बताया कि 2 की लाश शनिवार की शाम ही बरामद कर ली गई थी। रात 12:00 बजे तक सघन अभियान के तहत गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से अन्य लोगों की लाश को बरामद किया गया। घटना स्थल पर देर रात तक बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। मिलने वाली हर लाश पर परिजन चिग्घार मार कर रो रहे थे।
रविवार की सुबह 5 वर्षीय बच्चे की लाश मिली। इस प्रकार से नाव हादसा में नदी में डूबे सातों लोगों की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली। पुलिस ने कब्जे में लेकर इनके पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव हादसे में मरे सभी लोग मरघिया गांव के वार्ड नंबर चार और दो के निवासी थे।
इस हादसे में डूबकर मरने वालों में दुखन पासवान (50 वर्ष ), रुकमनी कुमारी (17 वर्ष ), कुन्ती देवी (40 वर्ष ), विकास कुमार (16 वर्ष ), रूबी कूमारी (19 वर्ष ), बविता कुमारी (20 वर्ष ), सकील अहमद (5 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के बाद नदी से तैर कर बाहर निकलने वाले की पहचान जगदीश पासवान (55 वर्ष ) औऱ दूसरा निजाम उद्दीन (52 वर्ष ) के रूप में हुई है, जो मरघिया के ही रहने वाले हैं। इधर लाश मिलने के बाद घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुटी हुई है। साथ ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की ओर से भी मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।
सारस न्यूज टीम, कटिहार।
बिहार के कटिहार नाव हादसे में कुल 9 लौगों की मौत हो गई। आज रविवार को 7 शव बरामद किए गए। शनिवार को देर रात दो शव निकाले गए थे। बरारी थाना के पश्चिमी बाड़ी नगर पंचायत के बरंडी नदी में शनिवार को घटित नाव हादसा हुआ था। 7 लोगों की लाश पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर ली गई है।
थानाध्यक्ष विधान चंद्र ने बताया कि 2 की लाश शनिवार की शाम ही बरामद कर ली गई थी। रात 12:00 बजे तक सघन अभियान के तहत गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से अन्य लोगों की लाश को बरामद किया गया। घटना स्थल पर देर रात तक बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। मिलने वाली हर लाश पर परिजन चिग्घार मार कर रो रहे थे।
रविवार की सुबह 5 वर्षीय बच्चे की लाश मिली। इस प्रकार से नाव हादसा में नदी में डूबे सातों लोगों की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली। पुलिस ने कब्जे में लेकर इनके पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव हादसे में मरे सभी लोग मरघिया गांव के वार्ड नंबर चार और दो के निवासी थे।
इस हादसे में डूबकर मरने वालों में दुखन पासवान (50 वर्ष ), रुकमनी कुमारी (17 वर्ष ), कुन्ती देवी (40 वर्ष ), विकास कुमार (16 वर्ष ), रूबी कूमारी (19 वर्ष ), बविता कुमारी (20 वर्ष ), सकील अहमद (5 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के बाद नदी से तैर कर बाहर निकलने वाले की पहचान जगदीश पासवान (55 वर्ष ) औऱ दूसरा निजाम उद्दीन (52 वर्ष ) के रूप में हुई है, जो मरघिया के ही रहने वाले हैं। इधर लाश मिलने के बाद घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुटी हुई है। साथ ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की ओर से भी मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।
Leave a Reply