Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार में महिला सिपाहियों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन, 941 महिला सिपाही पासिंग आउट परेड में हुई शामिल।

सारस न्यूज, कटिहार।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस सात के परेड ग्राउंड में रविवार को बुनियादी महिला सिपाहियों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया जोन के जोनल आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, एसपी जितेंद्र कुमार एवं वाहिनी के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा दिलनवाज अहमद ने कहा कि 957 महिला सिपाहियों से प्रशिक्षण की शुरूआत हुई थी। 216 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। 941 महिला सिपाही पासिंग आउट परेड में शामिल हुई। शेष प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाही दूसरी नौकरी में चले जाने के कारण परेड में शामिल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशिक्षण सत्र के दौरान हर एक चीज की मॉनिटरिंग प्रशिक्षण की विशेषता रही। नियत समय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बीएमपी सात में प्रशिक्षण के क्रम में परेड व पीटी के साथ-साथ कमांडों प्रशिक्षण भी दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने पासिंग आउट परेड में दिखाए गए जज्बे की सराहना की।

इस अवसर पर दीक्षांत परेड में शानदार परेड के लिए महिला सिपाहियों को सम्मानित किया गया। प्रथम परेड कमांडर आरती कुमारी, द्वितीय परेड कमांडर सोनम कुमारी के साथ 16 प्लाटून कमांडर को अच्छे परेड के लिए तथा 40 प्रशिक्षुओ को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस सात परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए एवं अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित कुल 36 अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, प्रमुख निरीक्षक निर्मल कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के माता पिता व अन्य स्वजन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *