शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिला योजना पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई तथा सख्त निर्देश के साथ सांसद कोष योजना अंतर्गत अधियाचना के अनुसार आवश्यक सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण कराने का निदेश दिया है। साथ ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण निगम, बीएसईआईडीसी, आरडब्ल्यूडी -1 ओर 2, बीसीडी, बाढ़ नियंत्रण व जल नि: स्सरण, निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की बिंदु पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में जल्द से जल्द निविदा निष्पादन की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निदेश दिया है एवं कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता को काफी फटकार लगाते हुए वेतन स्थगित करने का निदेश दिया है।
बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिला योजना पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की गई तथा सख्त निर्देश के साथ सांसद कोष योजना अंतर्गत अधियाचना के अनुसार आवश्यक सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण कराने का निदेश दिया है। साथ ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण निगम, बीएसईआईडीसी, आरडब्ल्यूडी -1 ओर 2, बीसीडी, बाढ़ नियंत्रण व जल नि: स्सरण, निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की बिंदु पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में जल्द से जल्द निविदा निष्पादन की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निदेश दिया है एवं कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता को काफी फटकार लगाते हुए वेतन स्थगित करने का निदेश दिया है।
बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply