किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंडो यथा किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, पोठिया तथा टेढ़ागाछ में ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु “हर घर नल का जल” के तहत पेयजलापूर्ति योजनाओं का संचालन तथा चापाकलों का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। किसी भी सरकारी चापाकलों के बन्द होने अथवा पेयजलापूर्ति की समस्या की सूचना पी० एच० ई० डी० किशनगंज के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06456-295069 तथा मो ० नं०-8544428708 एवं ई-मेल eekishanganj.123@gmail.com के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक दी जा सकती है । इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री संख्या – 1800123121 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है।
सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंडो यथा किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, पोठिया तथा टेढ़ागाछ में ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु “हर घर नल का जल” के तहत पेयजलापूर्ति योजनाओं का संचालन तथा चापाकलों का मरम्मति कार्य कराया जा रहा है। किसी भी सरकारी चापाकलों के बन्द होने अथवा पेयजलापूर्ति की समस्या की सूचना पी० एच० ई० डी० किशनगंज के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06456-295069 तथा मो ० नं०-8544428708 एवं ई-मेल eekishanganj.123@gmail.com के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक दी जा सकती है । इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री संख्या – 1800123121 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है।
Leave a Reply