Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अधिवक्ता इंद्र देव पासवान लड़ेंगे नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव, कोविड-19 काल का एकमुश्त टैक्स माफी करवाना उनकी प्राथमिकता।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अधिवक्ता इंद्र देव पासवान लड़ेंगे नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव।अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने कहा कि वे इस बार नगर परिषद का चुनाव लड़ेंगे।यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सड़क जाम से मुक्ति दिलाना, वाटर लेवल के आधार पर नगर से जल निकासी के लिए नाला निर्माण करते हुए वाटरफॉल ड्रेनेज आदि सिस्टम डेवलप करना आदि को प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा।उक्त बातें उन्होंने अपने खगड़ा स्थित आवास में प्रेस वार्ता आयोजित कर कही।

कहा कि रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करना, शहर में पार्किंग की व्यवस्था, शहर का विकास व नगर को विशेष पैकेज दिलवाते हुए नगर विकास को प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा। साथ ही किशनगंज को स्मार्ट सिटी बनाने एवं जाम मुक्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया । कहा कि सामाजिक सौहार्द स्थापित करते हुए सभी धर्म एवं जातियों के बीच भाईचारा का समन्वय स्थापित करना चाहता हूँ।

नगर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सड़क जाम से मुक्ति दिलाना चाहता हूँ। वाटर लेवल के आधार पर नगर से जल निकासी के लिए नाला निर्माण करते हुए वाटरफॉल ड्रेनेज आदि सिस्टम डेवलप करना चाहता हूँ।नदी से नाला के रूप में परिवर्तित रमजान नदी को पुनः जीवित करने हेतु रमजान नदी की खुदाई और इसके दोनों किनारे पर सौंदर्यीकरण के साथ पार्क का निर्माण करना भी मेरे कार्यक्रम में शामिल है।

नागरिकों पर थोपा गया महंगा होल्डिंग टैक्स को पूर्ण रिव्यू कराना और सरकारी नियमानुसार बकाया होल्डिंग टैक्स में कोविड-19 काल का एकमुश्त टैक्स माफी करवाना मेरी प्राथमिकता है। नगरपालिका अधिनियम के मुताबिक रोजगार सृजन को प्राथमिकता के साथ लागू करवाऊंगा। नगर परिषद के विभिन्न कार्यों में एनजीओ के बदले स्थानीय युवा बेरोजगारों की सहभागिता कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *