Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र में शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए ड्रोन से की गई निगरानी

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज।

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी ओपी पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग के दौरा अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के आदिवासी, टोला, अर्राबाड़ी, मुसहरी टोला, केसरझाड़ा, खरखरी आदिवासी टोला, लोढबाडी, चुम्नी भिट्टा आदिवासी टोला, धोबीनिया इत्यादि जगहों पर शराब की निगरानी को लेकर ड्रोन उड़ाया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई।

अर्राबाड़ी ओपी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर ड्रोन उड़ा कर पूरे गांव का जायजा लिया गया।अर्राबाड़ी ओपी में पदस्थापित एएसआई प्रमोद सिंह ने बताया कि शराब तस्करी को रोक लगाने को लेकर उत्पाद विभाग के मदद से अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की गई मगर कहीं से कुछ बरामद नहीं हुआ। वही उत्पाद विभाग की तरफ से अमित कुमार ड्रोन पायलट, अंकित कुमार सहायक ड्रोन पायलट ने ड्रोन उड़ा कर थाना क्षेत्र के पूरे गांव का जायजा लिया वहीं उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ड्रोन के द्वारा घर के आसपास या बधार में रखे शराब को देखते ही पुलिस छापेमारी कर उसे बरामद करेगी। वहीं इस दौरान एएसआई प्रमोद सिंह, अमित कुमार, अंकित कुमार इत्यादि जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *