Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 18 मार्च को उर्दू भाषी छात्रा-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार 18 मार्च को पूर्वाह्न 10ः30 बजे उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रचना भवन, डीआरडीए किशनगंज में किया जा रहा है।

जिला उर्दू कोषांग, प्रभारी पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मैट्रिक व इनके समकक्ष, इन्टर व इनके समकक्ष एवं स्नातक व इनके समकक्ष स्तर के शिक्षण संस्थानों से उर्दू भाषी विद्यार्थियों को वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। मैट्रिक व इनके समकक्ष एवं इन्टर व इनके समकक्ष स्तर के योग्य प्रतिभागी विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शॉर्टलिस्ट होकर जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्नातक व इनके समकक्ष स्तर के विद्यार्थी सीधे जिला उर्दू भाषा कोषांग, किशनगंज में नामांकन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु तालीम की अहमियत मैट्रिक व इनके समकक्ष वर्ग समूह, उर्दू जबान की अहमियत – इन्टर व समकक्ष वर्ग समूह, उर्दू गजल की लोकप्रियता – स्नातक व इनके समकक्ष वर्ग समूह विषय निर्धारित किए गए है।

परिणाम के आधार पर प्रत्येेक वर्ग समूह से चयनित 8-8 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान बिहार दिवस, 22 मार्च, 2023 को मुख्य कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *