आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें समाधान कायाकल्प केन्द्र के डॉ० एम. सरयु, एवं डॉ० तन्मय द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से उपस्थित कर्मिकों को एवं उनके परिवार को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखने के विषय में न केवल बताया गया बल्कि विभिन्न योगासनों का अभ्यास भी कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन बिग्रे. दिनेश चंद्र मजुमदार (सेवानिवृत), उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज के राजीव कुमार, कमांडेंट (संकिया) तथा अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसके अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज के अधीन आने वाली 94 / 135 / 175वीं वाहिनीयों के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य कर्मी भी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुये।
कार्यक्रम के अंत में बिग्रे. दिनेश चंद्र मजुमदार (सेवानिवृत). उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज ने डॉ० एम. सरयु एवं डॉ० तन्मय के प्रति प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प के आयोजन हेतु अपना आभार जताया एवं विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से न केवल उपस्थित कार्मिक बल्कि उनके परिवाजन भी लाभान्वित होंगे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें समाधान कायाकल्प केन्द्र के डॉ० एम. सरयु, एवं डॉ० तन्मय द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से उपस्थित कर्मिकों को एवं उनके परिवार को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखने के विषय में न केवल बताया गया बल्कि विभिन्न योगासनों का अभ्यास भी कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन बिग्रे. दिनेश चंद्र मजुमदार (सेवानिवृत), उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज के राजीव कुमार, कमांडेंट (संकिया) तथा अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसके अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुबल किशनगंज के अधीन आने वाली 94 / 135 / 175वीं वाहिनीयों के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य कर्मी भी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुये।
कार्यक्रम के अंत में बिग्रे. दिनेश चंद्र मजुमदार (सेवानिवृत). उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सी०सु०बल किशनगंज ने डॉ० एम. सरयु एवं डॉ० तन्मय के प्रति प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प के आयोजन हेतु अपना आभार जताया एवं विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से न केवल उपस्थित कार्मिक बल्कि उनके परिवाजन भी लाभान्वित होंगे।
Leave a Reply