Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आयोडिन-युक्त नमक मानव जीवन के लिए अति आवश्यक:- सिविल सर्जन

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

किशनगंज जिले में ग्लोबल आयोडिन अल्पता बचाव सप्ताह का शुभारंभ आज सभी प्राथमिक सामुदायिक एवं सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जायेगा। जिसका 28 अक्टूबर को समापन होगा। इस दौरान 22 अक्टूबर को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय द्वारा लोगों को आयोडिन के महत्व की जानकारी दी जाएगी और सेवन के लिए जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आयोडिन के महत्व की जानकारी पहुँच सके और आयोडिन की कमी से होने वाली बीमारियों पर विराम लगे।सभी पीएचसी प्रभारी को दिए गए हैं आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया, गुरुवार से पूरे जिले में ग्लोबल आयोडिन अल्पता बचाव सप्ताह का शुभारंभ होना है। जिसे सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीएचसी स्तर पर लोगों को जागरूक करने, प्रत्येक व्यक्ति तक आयोडिन के महत्व की जानकारी पहुँचाने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी लोगों को आयोडिन के महत्व की जानकारी देंगी। इसको लेकर जिले के सभी पीएचसी में बैठक कर आशा को निर्देशित किया जाएगा। साथ ही आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी।
बैनर-पोस्टर के माध्यम से भी किया जाएगा जागरूक जिले के सभी मुख्य जगहों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आयोडिन के महत्व की जानकारी पहुँचाई जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पीएचसी में बैनर-पोस्टर लगाया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को आयोडिन की कमी से होने वाली बीमारियों एवं इसके महत्व का संदेश दिया जाएगा।
आयोडिन युक्त नमक सेवन से होने वाले लाभ सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की आयोडिन युक्त नमक का नियमित रूप से सेवन करने से शरीर में आवश्यक आयोडिन की पूर्ति होती है। इससे तेज दिमाग, स्वस्थ एवं ऊर्जा से भरपूर शरीर और कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी होती हैं। गर्भवती महिलाओं द्वारा आयोडिन युक्त नमक के इस्तेमाल करने से गर्भपात की समस्या भी नहीं होती है और स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है। इसके अलावा गर्भ में शिशु का शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण विकास भी होता है। आयोडिन युक्त नमक का सेवन हमें कई बीमारियों से दूर रखता है। जैसे कि, घेघा रोग, बहरापन, अविकसित मस्तिष्क, गर्भवती महिलाओं में गर्भपात, बौनाकद, सीखने और समझने की क्षमता, शारीरिक रूप से कमजोर, अपंग, मृत बच्चा पैदा होना, वयस्कों में ऊर्जा की कमी, जल्दीे थकावट आदि बीमारियों से हमें बचाती है। इसके अलावे हमें कई परेशानियों से भी दूर रखती है। इसलिए लोगों को आयोडिन युक्त नमक का ही सेवन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *