Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को जिलाधिकारी – सह – इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता, निर्वाचन, बायलॉज, प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की गई। सदस्यता सूची के दावा – आपत्ति पर सुनवाई के उपरांत 709 आवेदकों को सदस्य बनाने की अनुशंसा की गई एवं सभी को सदस्य बना दिया गया।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में सामाजिक प्रवृति के अच्छे, समर्पित और सेवा भाव वाले लोग की संख्या बनी रहे और इसकी छवि की उत्कृष्टता कायम रखने हेतु दिवालिया, मंद बुद्धि, असमाजिक, आपराधिक छवि के लोगो को सदस्य बनाने से दूर रखा गया है। प्राप्त सभी आवेदन की स्क्रुटनी व जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। बता दें कि सभी सदस्यों के नाम रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है। अग्रतर कार्रवाई सचिव आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा के माध्यम से की जा रही है। पूर्व से इन्डियन रेडकॉस सोसायटी, जिला इकाई में 292 आजीवन सदस्य, 7 संरक्षण और उपाध्यक्ष अर्थात 299 सदस्य हैं और 709 नए सदस्य जुड़े हैं।

पूर्व में लिए गए निर्णय के आलोक में नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी – सह – प्रेसिडेंट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के द्वारा सर्वसम्मति से श्वेताँक लाल ,वरीय उप समाहर्त्ता – सह -ओएसडी को निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है। निर्वाचन तिथि की घोषणा की जा चुकी है। 16 अगस्त से 23 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया होगा। 20 सदस्यीय प्रबंधन समिति के लिए उम्मीदवार नामांकन कर सकते है। आजीवन सदस्य ही नामांकन करेंगे, उनको अपनी सदस्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, संज्ञेय अपराध में संलिप्त नही होने का शपथ पत्र, फोटो तथा विहित प्रपत्र में आवेदन निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास समर्पित कर नामांकन करना होगा। 24 अगस्त को नाम वापसी व हैं आवेदन अस्वीकृति की प्रक्रिया होगी। 25 अगस्त को नामांकन पत्र की संवीक्षा और उम्मीदवारी की सूची का प्रकाशन होगा। 27 अगस्त को मतदान प्रक्रिया (फर्स्ट हाफ में) होगी। मतगणना (सेकंड हाफ 27 अगस्त) उपरांत 27 अगस्त या अगली तिथि को परिणाम घोषित कर 30 अगस्त को नए एजीएम की बैठक निर्धारित की गई है। मैनेजिंग कमिटी के 20 सदस्यों के बीच ही मैनेजिंग कमिटी के पदधारको पर सर्वसम्मति से निर्णय होगा। सारी प्रक्रिया मात्र प्रबंधन समिति के लिए अपनाए जायेंगे। अन्य समिति यथा कार्यकारिणी समिति, वित्त समिति, सचिव या अन्य पर लागू नहीं होगा।

विदित हो कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के रूप में कार्य करता है। इसके सदस्यों को आपातकाल, आकस्मिक व आवश्यकतानुसार लोगो की सेवा करनी पड़ती है। इसमें कोई मानदेय भुगतान नहीं होता है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला इकाई के एक्स ऑफिसियो प्रेसिडेंट डीएम होते है और वाइस प्रेसिडेंट डीएम ही नामित करते है। इसके प्रशासनिक कार्यों पर नियंत्रण हेतु एक सचिव भी नामित करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *