कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय) तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन,किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बालक/बालिका आयु वर्ग अंडर-17 टूर्नामेंट का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में संपन्न हुआ। दो दिवसीय चलने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने टूर्नामेंट में मैच खेलने मैदान में उतरे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को कीक कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने कहा कि खेल से टीम भावना का विकास होता है, जो किसी भी कार्य के लिए बहुत आवश्यक है।कहा जिस तरह आप सभी ने जिला स्तर पर आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया है, उसी तरह 6-10 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करें और जीत कर आयें।जिला के लिए गौरव बनें। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय खेल में विजेता बनकर अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही, उन्होंने विजेता दल के खिलाड़ियों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी। जिला टीम के खिलाड़ी राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाएंगे। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सात टीम मैदान में उतरी जो टीम इस प्रकार है । यू एच एस कुसियारी पोठिया,+ 2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ, यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर दिघलबैंक, कारकुन लाल उच्च विद्यालय अलताहात कोचाधामन, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल किशनगंज,रसल हाई स्कूल,बहादुरगंज, यू एच एस, दलुआहाट पोठिया टीम के खिलाड़ी शामिल हुए। पहला मैच खेलते हुए यू एच एस कुसियारी ,पोठिया और + 2 हाई स्कूल, टेढ़ागाछ के बीच खेलते हुए टेढ़ागाछ 6 गोल कर सेमीफाइनल में पहुंचा जबकि दूसरा मैच में यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक और कारकुन लाल एचएस अलताहात कोचाधामन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बेहतर खेल खेलते हुए 6 गोल दागकर दिघलबैंक सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। तीसरा मैच में सेन्ट जेवयर्स हाई स्कूल किशनगंज और रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें अंततःसेन्ट जेवियर्स ने 4 गोल कर सेमीफाइनल में पहुंचा। यूएचएस दलुआ हाट,पोठिया टीम के प्रतिद्वंदी टीम को उपस्थित नहीं होने के कारण विजेता घोषित कर सेमीफाइनल में भेजा गया। सेमीफाइनल खेलते हुए प्रथम सेमीफाइनल में टीम +2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ और उ0 एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के बीच शानदार खेल देखनो को मिला। दिघलबैंक की टीम ने 3 गोल और टेढ़ागाछ 1 गोल करने में सक्षम रहा और नेपाल के सीमा पर अवस्थित लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक टीम अन्ततः फाइनल में मजबूती से पहुंच गया । दूसरा सेमीफाइनल सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल,किशनगंज और यू एच एस दलवा हाट ,पोठिया के बीच कांटा के टक्कर का मुकाबला हुआ। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। एक दुसरो को एक भी गोल करने का कोई मौका नहीं दिया, तब रेफरी ने दोनो टीम को फ्री किक के तहत तीन – तीन गोल करने को दिया। दलवाहाट,पोठिया कोई गोल नहीं कर सकी, जबकि सेन्ट जेवियर्स 1 गोल डालकर फाइनल मैच में जा पहुंचा। अन्ततः फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर्स हाई स्कूल किशनगंज और यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के बीच घमासान मुकाबला हुआ। दोनों ही टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रर्दशन किया। लेकिन फाइनल रूप से यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक की टीम फाइनल जीत गयी।मैच में एकमात्र गोल दिघलबैंक टीम के जीतन मुर्मू ने 1 गोल कर अपनी टीम को विजयी बना लिया। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी ओर मैडल देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के रूप में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये दिघलबैंक की टीम पटना प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये शारीरिक शिक्षक, अतहर हुसैन जमील अहमद ,मो0 जमालुद्दीन, फनी भूषण, शिक्षक प्रकाश कुमार सौरभ कुमार, केशव कुमार,विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, सुबोजीत सिन्हा, रामबाबू सिंह मौजूद थे फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम…. यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के खिलाड़ी सोजन सोरेन, सोनत मुर्मू, जीतन मुर्म, मोहन सोरेन ,मोहन हासदा, अंग्रेज किशकु ,राजन मुर्मू, सूरज मुंडा, शनि देवल, राज कुमार, शिवलाल रवि सेंट जेवियर्स स्कूल, किशनगंज अरमान नियामि, मो0 गनी ,अर्सलन, आयुष, नदीम, आरिज़ नोमान, रेहान , रंजन, अरशद उमर ,मो0 अदनान,राजवीर।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय) तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन,किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बालक/बालिका आयु वर्ग अंडर-17 टूर्नामेंट का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में संपन्न हुआ। दो दिवसीय चलने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने टूर्नामेंट में मैच खेलने मैदान में उतरे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को कीक कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने कहा कि खेल से टीम भावना का विकास होता है, जो किसी भी कार्य के लिए बहुत आवश्यक है।कहा जिस तरह आप सभी ने जिला स्तर पर आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया है, उसी तरह 6-10 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करें और जीत कर आयें।जिला के लिए गौरव बनें। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय खेल में विजेता बनकर अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही, उन्होंने विजेता दल के खिलाड़ियों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी। जिला टीम के खिलाड़ी राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाएंगे। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सात टीम मैदान में उतरी जो टीम इस प्रकार है । यू एच एस कुसियारी पोठिया,+ 2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ, यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर दिघलबैंक, कारकुन लाल उच्च विद्यालय अलताहात कोचाधामन, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल किशनगंज,रसल हाई स्कूल,बहादुरगंज, यू एच एस, दलुआहाट पोठिया टीम के खिलाड़ी शामिल हुए। पहला मैच खेलते हुए यू एच एस कुसियारी ,पोठिया और + 2 हाई स्कूल, टेढ़ागाछ के बीच खेलते हुए टेढ़ागाछ 6 गोल कर सेमीफाइनल में पहुंचा जबकि दूसरा मैच में यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक और कारकुन लाल एचएस अलताहात कोचाधामन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बेहतर खेल खेलते हुए 6 गोल दागकर दिघलबैंक सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। तीसरा मैच में सेन्ट जेवयर्स हाई स्कूल किशनगंज और रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें अंततःसेन्ट जेवियर्स ने 4 गोल कर सेमीफाइनल में पहुंचा। यूएचएस दलुआ हाट,पोठिया टीम के प्रतिद्वंदी टीम को उपस्थित नहीं होने के कारण विजेता घोषित कर सेमीफाइनल में भेजा गया। सेमीफाइनल खेलते हुए प्रथम सेमीफाइनल में टीम +2 हाई स्कूल टेढ़ागाछ और उ0 एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के बीच शानदार खेल देखनो को मिला। दिघलबैंक की टीम ने 3 गोल और टेढ़ागाछ 1 गोल करने में सक्षम रहा और नेपाल के सीमा पर अवस्थित लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक टीम अन्ततः फाइनल में मजबूती से पहुंच गया । दूसरा सेमीफाइनल सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल,किशनगंज और यू एच एस दलवा हाट ,पोठिया के बीच कांटा के टक्कर का मुकाबला हुआ। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। एक दुसरो को एक भी गोल करने का कोई मौका नहीं दिया, तब रेफरी ने दोनो टीम को फ्री किक के तहत तीन – तीन गोल करने को दिया। दलवाहाट,पोठिया कोई गोल नहीं कर सकी, जबकि सेन्ट जेवियर्स 1 गोल डालकर फाइनल मैच में जा पहुंचा। अन्ततः फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर्स हाई स्कूल किशनगंज और यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के बीच घमासान मुकाबला हुआ। दोनों ही टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रर्दशन किया। लेकिन फाइनल रूप से यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक की टीम फाइनल जीत गयी।मैच में एकमात्र गोल दिघलबैंक टीम के जीतन मुर्मू ने 1 गोल कर अपनी टीम को विजयी बना लिया। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी ओर मैडल देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के रूप में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये दिघलबैंक की टीम पटना प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये शारीरिक शिक्षक, अतहर हुसैन जमील अहमद ,मो0 जमालुद्दीन, फनी भूषण, शिक्षक प्रकाश कुमार सौरभ कुमार, केशव कुमार,विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, सुबोजीत सिन्हा, रामबाबू सिंह मौजूद थे फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम…. यू एच एस तालगाछ लक्ष्मीपुर, दिघलबैंक के खिलाड़ी सोजन सोरेन, सोनत मुर्मू, जीतन मुर्म, मोहन सोरेन ,मोहन हासदा, अंग्रेज किशकु ,राजन मुर्मू, सूरज मुंडा, शनि देवल, राज कुमार, शिवलाल रवि सेंट जेवियर्स स्कूल, किशनगंज अरमान नियामि, मो0 गनी ,अर्सलन, आयुष, नदीम, आरिज़ नोमान, रेहान , रंजन, अरशद उमर ,मो0 अदनान,राजवीर।
Leave a Reply