सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन एफ कोय माफिटोला के जवानों ने तस्करी कर ले जाये जा रहे चार बोरी खैनी, दो बोरी चीनी एवं दो टीन सरसों तेल जब्त किया है। यह कार्रवाही फतेहपुर बीओपी एफ कम्पनी के बीओपी कमांडर सब इन्सपेक्टर गुरुपदो दास के निर्देश पर एएसआई मिठाई लाल गुप्ता एवं अन्य सात जवानों द्वारा सोमवार की सुबह करीब 07 बजे पिलर सं-150/03 के समीप की गई। बताया कि एसएसबी द्वारा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी द्वारा तस्करी की सभी घटनाओ को रोकने के लिये दिन रात चौकसी की जा रही है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन एफ कोय माफिटोला के जवानों ने तस्करी कर ले जाये जा रहे चार बोरी खैनी, दो बोरी चीनी एवं दो टीन सरसों तेल जब्त किया है। यह कार्रवाही फतेहपुर बीओपी एफ कम्पनी के बीओपी कमांडर सब इन्सपेक्टर गुरुपदो दास के निर्देश पर एएसआई मिठाई लाल गुप्ता एवं अन्य सात जवानों द्वारा सोमवार की सुबह करीब 07 बजे पिलर सं-150/03 के समीप की गई। बताया कि एसएसबी द्वारा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी द्वारा तस्करी की सभी घटनाओ को रोकने के लिये दिन रात चौकसी की जा रही है।
Leave a Reply