विगत की वर्षो से ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल तेघरिया ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर में अपना नाम उजागर किया हैं।इस वर्ष 2022 में विद्यालय ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। विदित हो कि इस वर्ष बारहवीं परीक्षा में कुल 118 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों कि कुल संख्या 15 रहीं। एवं कुल 87 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रों में (1) रोहित मित्तल- 91.4%, (2) सोनू सनाउल्लाह – 86.4%, (3) अंशु कुमारी – 86.4%, (4) जिया रहमान- 85.8%, (5) तौसिफ रेजा- 84.6%, वारिस रब्बानी- 84.6% प्राप्त किये हैं।
परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। विद्यालय के निदेशक श्री सरय मिश्रा ने इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिये अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के कठिन प्रयास का परिणाम बताया। विद्यालय के प्राचार्य श्री हिमांशु कुमार सिन्हा ने भी इस परीक्षा परिणाम के लिये प्रसन्नता व्यक्त की। और विद्यार्थियों को बधाई देने का ताता लगा हुआ हैं।
सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
विगत की वर्षो से ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल तेघरिया ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर में अपना नाम उजागर किया हैं।इस वर्ष 2022 में विद्यालय ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। विदित हो कि इस वर्ष बारहवीं परीक्षा में कुल 118 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों कि कुल संख्या 15 रहीं। एवं कुल 87 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रों में (1) रोहित मित्तल- 91.4%, (2) सोनू सनाउल्लाह – 86.4%, (3) अंशु कुमारी – 86.4%, (4) जिया रहमान- 85.8%, (5) तौसिफ रेजा- 84.6%, वारिस रब्बानी- 84.6% प्राप्त किये हैं।
परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। विद्यालय के निदेशक श्री सरय मिश्रा ने इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिये अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों के कठिन प्रयास का परिणाम बताया। विद्यालय के प्राचार्य श्री हिमांशु कुमार सिन्हा ने भी इस परीक्षा परिणाम के लिये प्रसन्नता व्यक्त की। और विद्यार्थियों को बधाई देने का ताता लगा हुआ हैं।
Leave a Reply