Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार रेल प्रमंडल अंर्तगत किशनगंज सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर 100 करोड़ से उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म का होगा निर्माण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कटिहार रेल प्रमंडल अंर्तगत किशनगंज सहित 11 रेलवे स्टेशन में उच्च-स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण के साथ साथ प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। किशनगंज में 9.77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।कटिहार डिविजन के इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक किशनगंज के अलावा कटिहार प्रमंडल अंर्तगत दालखोला रेलवे स्टेशन में 9.44 करोड़, बारसोई में 8.92 करोड़, अलुआबाड़ी रोड में 8.68  करोड़, जलपाईगुड़ी में 9.84 करोड़,  हरिशचंद्रपुर में 8.58 करोड़, समसी में 9.81 करोड़, मालदा कोर्ट में 6.59 करोड़, कुमेदपुर में 9.80 करोड़, हल्दीबारी में 8.05 करोड़ तथा भालुका रोड में 9.61 करोड़ की प्राक्कलित राशि से इन रेलवे स्टेशन में उच्च-स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण के साथ साथ प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। प्लेटफार्म ऊंचा होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक किशनगंज रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म ट्रेन की सीढ़ी से नीचे होने के कारण उतरने के क्रम में अक्सर यात्री गिर जाते हैं। इससे यात्री घायल भी हो जाते है। वही बुजुर्ग यात्रियों व महिलाओं को उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर प्लेटफॉर्म ऊंचा करने के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग (कटिहार) ने ई-निविदा आमंत्रित की है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद जल्द कार्य प्रारंभ होगा। जिसे छः माह में कार्य को पूर्ण करने का शर्ते रखी गई हैं।

रेल अधिकारियों की मानें तो कई यात्री प्लेटफॉर्म के नीचे होने के कारण फुट ओवरब्रिज का उपयोग ना कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक का उपयोग करते हैं। जिससे कई बार दुर्घटना के शिकार भी लोग हो चुके हैं।
इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी के मुताबिक ऊंचाई बढ़ने के बाद फुटबोर्ड पर एक कदम चलने के बाद यात्री ट्रेन में चढ़ने में सक्षम होगा। किशनगंज रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने का काम छः माह में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यात्री यातायात के आधार पर स्टेशनों के नवीनतम वर्गीकरण के अनुसार किशनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं में उच्च-स्तरीय प्लेटफार्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *