Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित डीआरसीसी में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा 31 अगस्त को शिविर लगाकर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर लिया जाएगा बहाली।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित डीआरसीसी में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा 31 अगस्त को शिविर लगाकर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर बहाली लिया जाएगा। शनिवार को जिला नियोजन पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

जानकारी अनुसार राजराय सिक्योरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पटना में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद पर बहाली करने को लेकर रिक्तियां निकाली है। जॉब कैंप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र किशनगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित है। कहा कि इससे पूर्व भी नियोजन कार्यालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। इच्छुक बेरोजगार अपने बायोडेटा दो पासपोर्ट फोटो के साथ इस जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं। बताते चले की युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर सरकार लगातार विभिन्न संस्थानों और सरकारी स्तर पर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *