किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ के मस्तान चौक के समीप सोमवार की सुबह एक कार से 177.800 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब हुडंई कार डब्लू बी 12 ए वाई 2407 से ले जाया जा रहा था। जब्त शराब बंगाल के सुरजापुर दालकोला की ओर से किशनगंज, बहादुरगंज व कोचाधामन के रास्ते पूर्णिया ले जाया जाना था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी और उत्पाद टीम बहादुरगंज मोड़ व मस्तान चौक के पास तैनात हो गई। इसी दौरान एक कार वहां से गुजर रही थी तभी कार सवार को रुकने को इशारा किया गया। कार के चालक ने फरार होने का असफल प्रयास किया मगर उत्पाद टीम ने उसे धर दबोचा। कार की तलाशी के दौरान कार से शराब मिलते ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्णिया के जलालगढ़ निवासी दीपक कुमार साह पिता- कारेलाल शाह बताया गया। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष समरजीत कुमार, निरीक्षक उत्पाद रामविनय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अफसर अली व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।टीम पकड़े गए आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि शराब किसके पास से लाया जा रहा था और शराब की डिलिवरी किसके पास दी जाने वाली थी। पकड़े गए आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया जाएगा। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ के मस्तान चौक के समीप सोमवार की सुबह एक कार से 177.800 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब हुडंई कार डब्लू बी 12 ए वाई 2407 से ले जाया जा रहा था। जब्त शराब बंगाल के सुरजापुर दालकोला की ओर से किशनगंज, बहादुरगंज व कोचाधामन के रास्ते पूर्णिया ले जाया जाना था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी और उत्पाद टीम बहादुरगंज मोड़ व मस्तान चौक के पास तैनात हो गई। इसी दौरान एक कार वहां से गुजर रही थी तभी कार सवार को रुकने को इशारा किया गया। कार के चालक ने फरार होने का असफल प्रयास किया मगर उत्पाद टीम ने उसे धर दबोचा। कार की तलाशी के दौरान कार से शराब मिलते ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्णिया के जलालगढ़ निवासी दीपक कुमार साह पिता- कारेलाल शाह बताया गया। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष समरजीत कुमार, निरीक्षक उत्पाद रामविनय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अफसर अली व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।टीम पकड़े गए आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि शराब किसके पास से लाया जा रहा था और शराब की डिलिवरी किसके पास दी जाने वाली थी। पकड़े गए आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया जाएगा। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
Leave a Reply