Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम आयोजित, सामाजिक मुद्दों और देश की मौजूदा राजनीतिक हालात पर पेश की शायरी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता खेल मैदान में रविवार देर रात एक दिवसीय आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।
भारत जोड़ो मुशायरा हर्षे में देश के प्रसिद्ध शायर सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई अन्य नामचीन शायरों ने शिरकत की। इस दौरान मुशायरा की स्थिति कमिटी के सदस्यों ने शायर व अन्य लोगों का स्वागत किया। मुशायरा के दौरान शायरों ने लोगों को शिक्षा, समाज की बदहाली और अन्य सामाजिक मुद्दों और देश की मौजूदा राजनीतिक और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी शायरी पेश की। 
कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध शायर सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में कहा कि हर भारतवासी की चाहत जीत गई कर्नाटक में, नफरत हारी मोहब्बत जीत गई कर्नाटक में, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो वाला नारा जीत गया कर्नाटक में, लाखों का सूट वाला हार गया, हमारा टी शर्ट वाला जीत गया कर्नाटक में, मुशायरा में जीसान भागलपुरी, चांदनी शबनम राणा तबस्सुम, तबरेज हाशमी, हास्य कवि बिहारी लाल अंबर, अलताफ जिया ने भी कविताओं का बौछार किया। आल इंडिया मुशायरा में बिहार सरकार के मंत्री इस्माइल मंसूरी, राजसभा सांसद डा. अशफाक करीम, विधायक हाजी इजहार असफी, बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी, अमौर के विधायक अखतरुल ईमान, कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, कांग्रेस नेता ई. असलम अलीग, समाजसेवी इलियास रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी, राजद नेता शाहिद आलम, जिप अध्यक्ष नुदरत महाजबी, बीडीओ शम्स तबरेज, सीओ खालिद हसन, नासिक नादिर, इमरान आलम, अबू सलमान, दिलीप मंडल, अबू नसर, अंजार आलम, दानिश इकबाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *