Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में चलती ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने खदेड़ कर पकड़ा, भेजा जेल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज रुइधासा मैदान के सामने चलती ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को रेलवे ट्रैक सुरक्षा पर तैनात आरपीएफ के टीम ने रंगे हाथ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

शनिवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुलकर ट्रेन मालदा की ओर जा रही 13148 उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन मे सफर कर रहे एक यात्री का चलती ट्रेन में मोबाइल छीन कर रुइधासा मैदान के सामने चलती ट्रेन से उतर कर चोर भाग रहे थे इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने चोर चोर कि शोर मचाने लगे। वहीं ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवानों ने यात्रियों की शोर सुनकर जैसे ही देखा कि एक युवक रेलवे पटरी से भाग रहा है तभी उसे खदेड़ कर दबोच लिया और युवक के तलाशी के दौरान चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।

गिरफ्तार मोबाइल चोर असलम उर्फ राजा पिता नफील बंगाल के पांजीपाड़ा का रहने वाला है। आरपीएफ के पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया शहर से सटे पंजीपारा के कई युवक ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और चलती ट्रेन से घटना को अंजाम देकर उतर जाते हैं। वहीं गिरफ्तार युवक के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *