जिला फुटबॉल संघ एवं युवा मोर्चा के तत्वाधान में खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को ग्रुप बी के क्वाटर फाईनल मैच में एक तरफा मुकाबले में रायगंज क्लब की टीम ने वर्धमान क्लब की टीम को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश कर लिया। मैच में शुरू से रायगंज की टीम हावी रही और उसने मुकाबला 6-2 से जीत लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रायगंज टीम के 18 नंबर जर्सी के अंकित कार्तिकेय को मैच ऑफ दा मैच का पुरस्कार पूर्व वार्ड शम्सुज्ज्मा उर्फ पप्पू व पूर्व वार्ड पार्षद मो यूसुफ ने पुरस्कार दिया।
मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मालूम हो कि सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 16 सितंबर को आरंभ हुई थी। बीच में भारी वर्षा के बाद टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद फिर से मैच शुरू किए। टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन फुटबॉल मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और उन्हें दो टीमों के बीच बेहतरीन खेल देखने को मिल रहा है। इस बाबत जिला फुटबॉल संघ के मो कलीमुद्दीन ने बताया कि सीमांचल गोल्ड फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन फुटबॉल खेल को बढ़ावा देना है। सीमांचल में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़े उसी उद्देश्य को लेकर आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बिहार के अलावे बंगाल, दार्जिलिंग, सिक्किम, रेलवे और नेपाल की क्लब टीमें भी भाग ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्रुप का दूसरा क्वाटरफाईनल मोहमडन सपोर्टिंग एसी क्लब और यूकेएफसी दार्जिलिंग के बीच खेला जाएगा।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला फुटबॉल संघ एवं युवा मोर्चा के तत्वाधान में खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को ग्रुप बी के क्वाटर फाईनल मैच में एक तरफा मुकाबले में रायगंज क्लब की टीम ने वर्धमान क्लब की टीम को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश कर लिया। मैच में शुरू से रायगंज की टीम हावी रही और उसने मुकाबला 6-2 से जीत लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रायगंज टीम के 18 नंबर जर्सी के अंकित कार्तिकेय को मैच ऑफ दा मैच का पुरस्कार पूर्व वार्ड शम्सुज्ज्मा उर्फ पप्पू व पूर्व वार्ड पार्षद मो यूसुफ ने पुरस्कार दिया।
मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मालूम हो कि सीमांचल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 16 सितंबर को आरंभ हुई थी। बीच में भारी वर्षा के बाद टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद फिर से मैच शुरू किए। टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन फुटबॉल मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और उन्हें दो टीमों के बीच बेहतरीन खेल देखने को मिल रहा है। इस बाबत जिला फुटबॉल संघ के मो कलीमुद्दीन ने बताया कि सीमांचल गोल्ड फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन फुटबॉल खेल को बढ़ावा देना है। सीमांचल में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़े उसी उद्देश्य को लेकर आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बिहार के अलावे बंगाल, दार्जिलिंग, सिक्किम, रेलवे और नेपाल की क्लब टीमें भी भाग ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्रुप का दूसरा क्वाटरफाईनल मोहमडन सपोर्टिंग एसी क्लब और यूकेएफसी दार्जिलिंग के बीच खेला जाएगा।
Leave a Reply