Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में डेंगू का प्रकोप, एक ओर जहां लगातार DM श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक और सुरक्षात्मक पहलुओं पर चर्चा की जा रही, तो दूसरी ओर कृषि कार्यालय परिसर में खुलेआम महामारी को बुलावा।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

डेंगू अभी पूरे राज्य में फैली हुई है। जिसे लेकर सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एक ओर जहां किशनगंज जिले में लगातार DM श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक और सुरक्षात्मक पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर जिला कृषि कार्यालय के कंपाउंड के अंदर के गंदे पानी का बहाव किया जाता है। कंपाउंड के अंदर गंदे पानी का जमाव लगा रहता है।

अस्पतालों में अलग से बेड की व्यवस्था जिले में डेंगू महामारी को लेकर अस्पतालों में अलग से बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें सदर अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए 10 बेड और मेडिकल कॉलेज में 15 बेड आरक्षित किए गए हैं। वहीं एक्सपर्ट लगातार यह सलाह दे रहे हैं कि डेंगू बुखार एक ऐसा संक्रमण है। जिसका इलाज समय पर करना बहुत जरूरी है। डेंगू मच्छरों से होता है। डेंगू बीमारी के लक्षणों में सिर दर्द, जोड़ों का दर्द, बुखार आदि शामिल है। डेंगू बच्चों में बहुत जल्दी फैलता है। बरसात के मौसम यानी जुलाई से लेकर अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा इसके मामले सामने आते हैं।

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि महामारी को हल्के में नही लेना है।

बिल्कुल सतर्कता बरतनी है। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि हम लोग साफ-सफाई को लेकर हर जगह अपने कर्मियों को भेज रहे है। मैं खुद नालियों की कचरों को साफ करवा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *