किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने मंगलवार को मंत्री ऊर्जा विभाग बिहार सरकार पटना को एक पत्र लिखकर किशनगंज जिला को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने की मांग की है। साथ ही विभाग के कर्मचारियों पर मनमाना करने तथा विद्युत से जुड़े घटिया सामग्रियों जर्जर तार पर भी पत्र के हवाले से सवाल उठाया है।
दरअसल विधयाक ने ऊर्जा मंत्री को दिए गए पत्र में आरोप लगया है कि किशनगंज में नियममित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं कराई जा रही हैं। विभाग द्वारा आपूर्ति कराई गई पीन इंसुलेटर घटिया ओर निम्न स्तर के है। बार बार बदले जाने पर ऐसे विद्युत सामग्री क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मति करने के नाम लम्बे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी दिनों से शिकायत की जा रही है।
वहीं किशानगंज विद्युत विभाग अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक विद्युत उपभोक्ताओं का फोन रीसिव नही करते हैं। मशलन विद्युत शॉर्टशर्किट से इसलिए जान माल की नुकसानी अधिकतर हो रही है। पीड़ितों द्वारा बार बार दूरभाष पर सूचना दिए जाने की कोशिश बेकार साबित होती है। ज्ञात हो कि हाल ही में धमनिया में एक दुधारू पशु की मौत जर्जर तार गिरने से हो गई थी। यदि विभाग के कर्मचारी फोन रीसिव कर लेते तो शायद पशु की जान बच जाती।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने मंगलवार को मंत्री ऊर्जा विभाग बिहार सरकार पटना को एक पत्र लिखकर किशनगंज जिला को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने की मांग की है। साथ ही विभाग के कर्मचारियों पर मनमाना करने तथा विद्युत से जुड़े घटिया सामग्रियों जर्जर तार पर भी पत्र के हवाले से सवाल उठाया है।
दरअसल विधयाक ने ऊर्जा मंत्री को दिए गए पत्र में आरोप लगया है कि किशनगंज में नियममित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं कराई जा रही हैं। विभाग द्वारा आपूर्ति कराई गई पीन इंसुलेटर घटिया ओर निम्न स्तर के है। बार बार बदले जाने पर ऐसे विद्युत सामग्री क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मति करने के नाम लम्बे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी दिनों से शिकायत की जा रही है।
वहीं किशानगंज विद्युत विभाग अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक विद्युत उपभोक्ताओं का फोन रीसिव नही करते हैं। मशलन विद्युत शॉर्टशर्किट से इसलिए जान माल की नुकसानी अधिकतर हो रही है। पीड़ितों द्वारा बार बार दूरभाष पर सूचना दिए जाने की कोशिश बेकार साबित होती है। ज्ञात हो कि हाल ही में धमनिया में एक दुधारू पशु की मौत जर्जर तार गिरने से हो गई थी। यदि विभाग के कर्मचारी फोन रीसिव कर लेते तो शायद पशु की जान बच जाती।
Leave a Reply