Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जीएसटी, अग्निवीर योजना लेना होगा वापस, पप्पू यादव सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार, टाउन हॉल के सामने प्रदर्शन कर की नारेबाजी।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जन अधिकार पार्टी ने शनिवार को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के सवाल पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। टाउन हॉल के सामने जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर रखा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जाप के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रोफेसर गुजरेज रोशन रहमान ने कहा कि देश में अराजक स्थिति बन रही है।

केंद्र सरकार रह-रहकर जनता को भुखमरी की ओर ढकेल रही है। महंगाई आसमान छू रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। युवा या तो आत्महत्या कर रहे या फिर अपराध की राह पकड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद गैस सहित खाद्यान पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाकर केंद्र सरकार जनता की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि सरहद की निगाहबानी करने वाले जवानों को भी छलने की साजिश सरकार कर रही है।

युवा को अग्निवीर के बहाने बेरोजगार करने की नीति बनाई जा रही है। 24 वर्ष की उम्र में युवा सेना से रिटायर कर जाएंगे। उसके बाद उनका भविष्य क्या होगा। इसकी चिंता सरकार को नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को जीएसटी, अग्निवीर योजना वापस लेना होगा। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसके लिए सरकार से आरपार की लड़ाई छेड़ने का एलान कर दिया है। पूर्व सांसद चुप बैठने वाले नहीं हैं। इस मौके पर जाप छात्र परिषद के अध्यक्ष इम्तियाज नसर ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देश पर यह शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन है।

अगर सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो सड़क से संसद तक लड़ाई छेड़ दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष जाप मंसूर आलम, आसिफ आलम, लाडला नफीस, खालिद राही, सुभान अयाज, मुद्दसिर नसर, अबुजर उस्मानी, परवेज आलम, अनवर आलम, तौफीक आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *