किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 का गुरूवार ए डिवीजन का दूसरा क्वार्टर फाइनल गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब (जीएमसीसी) सीनियर बनाम डुमरिया वारियर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें जीएमसीसी सीनियर ने 118 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सर्वप्रथम गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर के कप्तान कैसर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रोशन ने 33 गेंदों का सामना कर 75 रन, तबरेज आलम ने 23 गेंदों का सामना कर 47 रन, कैसर ने 34 गेंदों का सामना कर 41 रन एवं मुरली ने 30 गेंदों का सामना कर 37 रनों का योगदान दिया वही डुमरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक एवं सुबीर रॉय ने 2- 2 विकेट, शब्बीर, संदीप एवं त्रिनयन ने 1- 1 विकेट हासिल किया।
वहीं 265 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वारियर्स 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन पर ही ढेर हो गई। डुमरिया वारियर्स के बल्लेबाज त्रिनयन ने 19 गेंदों का सामना कर 34 रन, विजय ने 37 गेंदों का सामना कर 29 रन एवं शशिधर मंडल ने 31 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए तबरेज आलम ने 3 विकेट, साकिब कमर, वारिस अली एवं कैसर आलम ने 1- 1 विकेट हासिल किया। गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब सीनियर के हरफनमौला खिलाड़ी तबरेज आलम को 47 रन एवं 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड नवाजा गया।
उक्त मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिया गया। मैन ऑफ द मैच तबरेज आलम को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहीं इस मैच में निर्णायक के रूप में शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव तथा स्कोरर के रुप में मो आसिफ ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। मैच आयोजन को सफल बनाने में संयुक्त सचिव सह जिला क्रिकेट संघ किशनगंज के संयोजक वीर रंजन एवं इनकी टीम ने महत्ती भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 का गुरूवार ए डिवीजन का दूसरा क्वार्टर फाइनल गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब (जीएमसीसी) सीनियर बनाम डुमरिया वारियर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें जीएमसीसी सीनियर ने 118 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सर्वप्रथम गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर के कप्तान कैसर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रोशन ने 33 गेंदों का सामना कर 75 रन, तबरेज आलम ने 23 गेंदों का सामना कर 47 रन, कैसर ने 34 गेंदों का सामना कर 41 रन एवं मुरली ने 30 गेंदों का सामना कर 37 रनों का योगदान दिया वही डुमरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक एवं सुबीर रॉय ने 2- 2 विकेट, शब्बीर, संदीप एवं त्रिनयन ने 1- 1 विकेट हासिल किया।
वहीं 265 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वारियर्स 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन पर ही ढेर हो गई। डुमरिया वारियर्स के बल्लेबाज त्रिनयन ने 19 गेंदों का सामना कर 34 रन, विजय ने 37 गेंदों का सामना कर 29 रन एवं शशिधर मंडल ने 31 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए तबरेज आलम ने 3 विकेट, साकिब कमर, वारिस अली एवं कैसर आलम ने 1- 1 विकेट हासिल किया। गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब सीनियर के हरफनमौला खिलाड़ी तबरेज आलम को 47 रन एवं 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड नवाजा गया।
उक्त मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिया गया। मैन ऑफ द मैच तबरेज आलम को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहीं इस मैच में निर्णायक के रूप में शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव तथा स्कोरर के रुप में मो आसिफ ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। मैच आयोजन को सफल बनाने में संयुक्त सचिव सह जिला क्रिकेट संघ किशनगंज के संयोजक वीर रंजन एवं इनकी टीम ने महत्ती भूमिका निभाई।
Leave a Reply