किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज दूसरा मैच एचएफसीसी हलीम चौक बनाम डुमरिया वारियर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें एचएससीसी ने 25 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक हासिल की।
सर्वप्रथम जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त की और टास कराकर मैच की शुरुआत की। एचएससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए जिसमें मुजाहिद ने 23 रन एवं शुभम ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं डुमरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शब्बीर एवं त्रिनयन ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वारियर्स 21.2ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें सशीधर ने 45 रन एवं दीपक ने 26 रनों का योगदान दिया। एचएफसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मार्शल ने चार विकेट एवं जिशान ने दो विकेट हासिल किया। 4 विकेट लेने वाले मार्शल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिले के सीनियर खिलाड़ी साकिब कमर ने मैन ऑफ द मैच मार्शल को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर मुकेश कुमार सिंह एवं सुलेमान तथा स्कोरर आसिफ थे। मैच को सफल आयोजन हेतु केडीसीए की संयोजक गणेश साह, संयुक्त सचिव आदि सहित केडीसीए के सदस्यों ने महत्ती भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज दूसरा मैच एचएफसीसी हलीम चौक बनाम डुमरिया वारियर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें एचएससीसी ने 25 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक हासिल की।
सर्वप्रथम जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त की और टास कराकर मैच की शुरुआत की। एचएससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए जिसमें मुजाहिद ने 23 रन एवं शुभम ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं डुमरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शब्बीर एवं त्रिनयन ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वारियर्स 21.2ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें सशीधर ने 45 रन एवं दीपक ने 26 रनों का योगदान दिया। एचएफसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मार्शल ने चार विकेट एवं जिशान ने दो विकेट हासिल किया। 4 विकेट लेने वाले मार्शल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिले के सीनियर खिलाड़ी साकिब कमर ने मैन ऑफ द मैच मार्शल को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर मुकेश कुमार सिंह एवं सुलेमान तथा स्कोरर आसिफ थे। मैच को सफल आयोजन हेतु केडीसीए की संयोजक गणेश साह, संयुक्त सचिव आदि सहित केडीसीए के सदस्यों ने महत्ती भूमिका निभाई।
Leave a Reply