Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केडीसीए बी-डिवीजन में किंग्स स्टार को आठ विकेट से पराजित कर किंग्स ऑफ़ केपी फाइनल में अपना स्थान किया पक्का।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला क्रिकेट संघ किशनगंज (केडीसीए) द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2021-22 बी डिवीजन का शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल किंग स्टार बनाम किंग्स ऑफ़ केपी के बीच 20-20 ओवरों का एकतरफा मुकाबले हुए जिसमें किंग्स ऑफ़ केपी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

किंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 45 रन बनाए जिसमे फैजान ने 9 रन एवं सैफुल्लाह ने 8 रनों का योगदान दिया। वही किंग्स ऑफ केपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू ने 6 विकेट एवं अरमान ने 2 विकेट हासिल किए। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स ऑफ़ केपी ने 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें एहसान ने 28 रन एवं सचिन ने 11 रन बनाए। वहीं किंग स्टार की ओर से कैफ ने 1 विकेट हासिल किए। 6 विकेट लेने वाले किंग्स ऑफ़ केपी टीम के गुड्डू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच गुड्डू को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं इस मैच के अंपायर के रूप में शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव तथा स्कोरर के रुप में आसिफ आलम ने अपनी भूमिका निभाई। मैच को सफल आयोजन में जिला क्रिकेट संघ किशनगंज के संयुक्त सचिव सह संयोजक वीर रंजन एवं उनके टीम ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *