Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन की मॉडल स्कूल मध्य विद्यालय मोहंमारी के बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत उमवि बैरागीझाड़ का किया भ्रमण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को किशनगंज जिले का एक आईकॉनिक मॉडल स्कूल मध्य विद्यालय मोहंमारी (कोचाधामन ) के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, स्कूल के सहायक शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ (ठाकुरगंज) का भ्रमण किया। शैक्षणिक परिभ्रमण के दरम्यान दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं का शिक्षा, कला कौशल, सांस्कृतिक नृत्य प्रतिभा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का समागम हुआ। बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में लगे अनानास, चाय आदि खेतों का भ्रमण करते हुए विभिन्न रोचक जानकारियां प्राप्त की।

इस दौरान मध्य विद्यालय मोहंमारी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से विद्यार्थियों को संबंधित स्थलों के ऐतिहासिक व भौगोलिक महत्ता से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही अपने ज्ञान को भी समृद्ध करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक परिभ्रमण का मकसद सिर्फ छात्र-छात्राओं को दर्शनीय स्थलों की सैर कराने तक ही सीमित नहीं बल्कि वैसे आईकॉनिक विद्यालय का भ्रमण करें ताकि उस विद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ साथ विद्यालय की पठन पाठन की बारीकी से अध्ययन कर अपने ज्ञान को समृद्ध कराना भी है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक मो जहांगीर आलम ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक परिभ्रमण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कौशल के आदान-प्रदान से सरकारी विद्यालय की तकदीर व तस्वीर बदलेगी। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में लीडरशिप भावना को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है। बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराए जाने से बच्चों के अंदर की झिझक समाप्त होती हैं और बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होती हैं। 
बताते चलें कि इससे पहले भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ का पश्चिम बंगाल की प्राथमिक विद्यालय बुधकरणजोत तथा पोठिया प्रखंड का निजी विद्यालय चिल्ड्रेनस एकेडमी ने भी शैक्षणिक परिभ्रमण किया है।

इस मौके पर शिबू गुप्ता, नवीन यादव, मागन दास, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, नूर इस्लाम, रफीक आलम, बैजनाथ मंडल, बसंती कुमारी, तारा देवी आदि सहित स्कूल की छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *