कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस पर सवार दो व्यक्ति को 13 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार समय करीब 11:30 बजे में बहादुरगंज की ओर से सवारी बस से दो व्यक्ति हाथ एवं पीठ पर लदे बैग को लेकर वाहन से उतरकर भागने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेरकर पकड़ लिया गया।
तथा उक्त व्यक्तियों से बारी – बारी से नाम – पता पूछा तो उन्होनें अपनी पहचान सौरव कुमार उम्र 18 वर्ष पिता – सुरेश महतो सा ० – बड़ीऐगु थाना- मुफस्सिल जिला- बेगुसराय ( वर्तमान पता- बस स्टैंड चौक) जोगिन्दर झा उम्र करीब 60 वर्ष पिता – स्व ० तनुक लाल झा सा ०+ थाना – सिमराह वार्ड नं 0 – 02 जिला – अररिया बताया।
उक्त व्यक्तियों पास बैग की तलाशी लेने पर सौरव कुमार के भूरा रंग के बैग से 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध कांड सं-229 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस पर सवार दो व्यक्ति को 13 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार समय करीब 11:30 बजे में बहादुरगंज की ओर से सवारी बस से दो व्यक्ति हाथ एवं पीठ पर लदे बैग को लेकर वाहन से उतरकर भागने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेरकर पकड़ लिया गया।
तथा उक्त व्यक्तियों से बारी – बारी से नाम – पता पूछा तो उन्होनें अपनी पहचान सौरव कुमार उम्र 18 वर्ष पिता – सुरेश महतो सा ० – बड़ीऐगु थाना- मुफस्सिल जिला- बेगुसराय ( वर्तमान पता- बस स्टैंड चौक) जोगिन्दर झा उम्र करीब 60 वर्ष पिता – स्व ० तनुक लाल झा सा ०+ थाना – सिमराह वार्ड नं 0 – 02 जिला – अररिया बताया।
उक्त व्यक्तियों पास बैग की तलाशी लेने पर सौरव कुमार के भूरा रंग के बैग से 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध कांड सं-229 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply