Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन के विधायक ने किए दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन जिनमे से एक का किया शिलान्यास।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रखंड के डेरामारी पंचायत में तीन अलग अलग स्थानों पर सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी 1 ने  करोड़ 68 लाख की लागत से दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया जबकि एक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी डेरामरी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित धनपुरा में जाहिद के घर से बहिचकुटटी के कलवर्ट तक नौ लाख 57 हजार की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मौजा बाड़ी गांव में अब्दुल हन्नान के घर से नुरुल के घर तक 14 लाख 39 हजार की लागत नवनिर्मित पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन  किया और खोफियापार में 1 करोड़ 44 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया।

इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रतिनिधि अशफाक आलम, मुखिया शाहबाज आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम , पैक्स अध्यक्ष नसरे आलम, पूर्व वार्ड सदस्य मनोज पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अली अख्तर, फारुख आजम, अब्दुस सलाम, सरफराज खान, जहांगीर आलम, शाहनवाज हैदर, नाहिद आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *