Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता।


सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगमा पंचायत के कनैहयाबारी में एक कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ली। जदयू की सदस्यता लेने वालों मजगमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मशहूर व मारूफ शायर मौलाना फैयाज आलम, वार्ड सदस्य नियामत राही, मोफीज राही, शोयेब आलम, वार्ड सदस्य राहुल शर्मा, मो असैरूल, शमस रजा सहित दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों में जदयू का जनाधार लगातार बढ़ता रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में दूसरी पार्टी के लोगों द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। सीएम नीतीश कुमार लगातार अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं। यही वजह है कि अल्पसंख्यकों में लगातार नीतीश कुमार एवं जदयू पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से जिले में जदयू का जनाधार बढ़ेगा और पार्टी संगठन मजबूत होगी।

वहीं इस कार्यक्रम में मुखिया मजगमा पंचायत नसीम अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व उप मुखिया शमसाद आलम, फिरदौस अंजुम, अब्दुल मन्नान, परवेज आलम,शादाब आलम, वार्ड सदस्य मुजफ्फर आलम, शादाब अंजुम,ड. नैयर आलम, जदयू पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम, साहब बाबू,मकतूब आलम, वाहिद आलम, बबलू,आलिम सहित जदयू कार्यकर्त्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *