गलगलिया थाना क्षेत्र के मद्य निषेध चेकपोस्ट पर दिल्ली नंबर की जायलो गाड़ी से पुलिस ने 612 बोतलों में करीब 209 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिली कि बुधवार को अवैध शराब की जाँच में तैनात गलगलिया थाना के एएसआई रंजीत पासवान गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर वाहनों की जाँच कर रहे थे। तभी शाम करीब 04 बजे बंगाल की ओर से आ रही सादे रंग की जायलो सवारी गाड़ी (डी एल 4 सी एनबी 4781) को उन्होंने जाँच लिए रोका तो वाहन में चालक सहित तीन युवक सवार मिले।
वहीं जाँच में वाहन के भीतर आपत्तिजनक सामान नही मिलने पर गाड़ी को जाने का इशारा किया गया। तभी अचानक वाहन के चक्के पर एएसआई रंजीत पासवान की नजर पड़ी तो देखा कि टायर क्षमता से अधिक लोड होने जैसा प्रतीत हो रहा था। टायर दबा होने से उन्हें शराब तस्करी की आशंका लगी। जिसके बाद सवार तीनों को वाहन से नीचे उतारकर जाँच की गई तो देखा पूरे डैश बोर्ड के भीतर बने तहखाने में शराब की बोतल है। जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं वाहन के सीट, दरवाजा एवं अन्य जगहों पर बने तहखाने से एक-एक कर विदेशी शराब (जुबली स्पेशल व्हिस्की) की बोतल निकलती गई। बताया गया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड सं-29/22 दर्ज कर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के मद्य निषेध चेकपोस्ट पर दिल्ली नंबर की जायलो गाड़ी से पुलिस ने 612 बोतलों में करीब 209 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिली कि बुधवार को अवैध शराब की जाँच में तैनात गलगलिया थाना के एएसआई रंजीत पासवान गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर वाहनों की जाँच कर रहे थे। तभी शाम करीब 04 बजे बंगाल की ओर से आ रही सादे रंग की जायलो सवारी गाड़ी (डी एल 4 सी एनबी 4781) को उन्होंने जाँच लिए रोका तो वाहन में चालक सहित तीन युवक सवार मिले।
वहीं जाँच में वाहन के भीतर आपत्तिजनक सामान नही मिलने पर गाड़ी को जाने का इशारा किया गया। तभी अचानक वाहन के चक्के पर एएसआई रंजीत पासवान की नजर पड़ी तो देखा कि टायर क्षमता से अधिक लोड होने जैसा प्रतीत हो रहा था। टायर दबा होने से उन्हें शराब तस्करी की आशंका लगी। जिसके बाद सवार तीनों को वाहन से नीचे उतारकर जाँच की गई तो देखा पूरे डैश बोर्ड के भीतर बने तहखाने में शराब की बोतल है। जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं वाहन के सीट, दरवाजा एवं अन्य जगहों पर बने तहखाने से एक-एक कर विदेशी शराब (जुबली स्पेशल व्हिस्की) की बोतल निकलती गई। बताया गया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड सं-29/22 दर्ज कर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।
Leave a Reply