Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का किया दौरा, आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्यायों से अवगत हुए और उनका हाल चाल जाना। दौरे के क्रम में कमाती, झाला, झुनकी मुसहरा पंचायत, मटियारी, डाक पोखर एवं टेढ़ागाछ के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया। वहीं ग्रामीणों ने बिजली की आंख मिचौली को लेकर सवाल पूछा जिसके उत्तर में उन्होंने बताया कि जल्द पलासी पावरग्रिड से जोड़ा जाएगा। जो अभी निर्माणाधीन है। जैसे पावरग्रिड बनकर तैयार होता है लोगों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि विभाग से बात कर समस्याओं को रखा जाएगा। लोधाबाड़ी पुल, झुनकी पुल की समस्यायों को दूर करने का भी भरोसा ग्रामीणों को दिया।

आंगनबाड़ी सेवा संघ के जिला अध्यक्ष गौसिया प्रवीण के तरफ से आवेदन दिया गया। जिसमें आवेदिका को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या को वरीय पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे। और समस्या के निदान के लिए पहल करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, पूर्व मुखिया मुस्सदिर उर्फ छोटे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मास्टर इम्तियाज आलम, पूर्व जिला परिषद इफ्तिखार आलम, मुखिया प्रतिनिधि मोहिबूर रहमान, जिला परिषद प्रतिनिधि कैसर राही, उप प्रमुख प्रतिनिधि, सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया जफरुल आलम, अंजार आलम, फरजाना कैंसर, पूर्व समिति जमील अख्तर, तबरेज आलम, सदन समदानी, बब्लू, मुनाजिर आलम, शहनवाज अख्तर, मास्टर दानिश, अनवर,अरसद रेजा, अमित भगत, सागिर खान, आदि दर्जनों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *