Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित, जिले के कई योजनाओं का हुआ अनुमोदन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को जिला परिषद किशनगंज की अध्यक्ष नुदरत महजवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष असराफूल हक, विधायक किशनगंज इजहारुल हुसैन एवं ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम, विधान परिषद सदस्य डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के साथ-साथ सभी प्रमुखगण, जिला परिषद् सदस्यगण एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। जिला परिषद् के सामान्य बैठक को प्रारम्भ करते हुए अपर मुख्य कार्यापालक पदाधिकारी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला परिषद् द्वारा सभी उपस्थित जन प्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले बैठक कार्यवाही की संपुष्टि की गई एवं अनुपालन नहीं करने वाले अथवा आधे-अधुरे अनुपालन करने वाले विभाग के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अगले बैठक से पूर्व दिये सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में 2023-24 के लिए 15 वीं वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) मद से ली गई योजनाओं का अनुमोदन, बहादुरगंज डाक बंगला एवं चाहर दिवारी निर्माण कार्य तथा मार्केट कम्प्लेक्स का निर्माण कार्य योजना का अनुमोदन, ठाकुरगंज डाक बंगला का जीर्णोद्धार एवं मार्केट कम्प्लेक्स का निर्माण कार्य योजना का अनुमोदन, पौआखाली मार्केट कम्प्लेक्स का निर्माण कार्य योजना का अनुमोदन, जिला परिषद के कार्यालय परिसर में शेड एवं शौचालय का निर्माण कार्य, स्व-पोषित योजना के तहत विभिन्न स्थानों (बाजारों) में जिला परिषद की जमीन पर मार्केट कम्प्लेक्स एवं मैरेज हॉल का निर्माण कार्य कराने का अनुमोदन तथा जिला परिषद डाक बंगला, किशनगंज के परिसर में आवासीय होटल तथा रेस्टोरेन्ट निर्माण कार्य एवं परिसर डेवलपमेन्ट योजना के एजेण्डों को अनुमोदित कराया गया।

वहीं उपर्युक्त अनुमोदन के पश्चात् जिला परिषद् सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्यायें रखी गई, जिसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। वहीं बैठक की कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *