टेढ़ागाछ के फुलवरिया बाजार से डाक बम सेवा समिति का तीसरा जत्था आज सुबह अबरखा के लिए प्रस्थान किया। जिसे जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने बोल बम का झंडा दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। बोल बम जाते डाक बम सेवा समिति के गगनचुंबी जयघोष और जयकारे से पुरा फुलवरिया बाजार गुंजायमान हो उठा। वहां के लोग अपने अपने घरों से निकल कर डाक बम सेवा समिति के लोगों के साथ सुर में सुर मिलाकर हर हर महादेव और बोल बम के नारे लगाते दिखे।
अकमल शम्सी ने बताया कि लागातार सोलह वर्षों से रविवार को कंवारिया पथ के अबरखा में डाक बमों का सेवा यहां के लोग करते आ रहे हैं। इससे समाज में अमन चैन सुख शांति समृद्धि बनी रहती है। और डाक बमों की सेवा के लिए उस उबड़ खाबड़ कंकड़ीली, पथरीली पहाड़ी पर सेवा भाव के साथ रात दिन जुटे रहते हैं। जो एक महान कार्य है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा 104 किलोमीटर की लागतार पदयात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो सके। इसके लिए यहां के लोग सदैव तत्पर रहते हैं। डाक बम सेवा समिति के व्यवस्थापक गोविंदा तिवारी एवं बिंदेश्वर साह के साथ राजकुमार पांडे अशोक साह, मंटू गुप्ता, रामू गुप्ता, गौतम साह निरंजन शाह, मिट्ठू साह, गंगा साह, कन्हैया महतो, चंदन महतो, राहुल साह, रवि हरिजन, विकास सिंह, भोला साह, मन्टू पूर्वे, विकास, रमेश साह, आदि दर्जनों श्रद्धालुओं ने फुलवरिया से बोल बम के लिए रवाना हुए। डाक बम सेवा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि डाक बम सेवा के लिए नींबू पानी, गर्म पानी, मालिश, एवं जरूरी की दवा आदि सामानों की व्यवस्था कर कांवरिया पथ पर दिन रात सेवा प्रदान करेंगे।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
टेढ़ागाछ के फुलवरिया बाजार से डाक बम सेवा समिति का तीसरा जत्था आज सुबह अबरखा के लिए प्रस्थान किया। जिसे जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने बोल बम का झंडा दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। बोल बम जाते डाक बम सेवा समिति के गगनचुंबी जयघोष और जयकारे से पुरा फुलवरिया बाजार गुंजायमान हो उठा। वहां के लोग अपने अपने घरों से निकल कर डाक बम सेवा समिति के लोगों के साथ सुर में सुर मिलाकर हर हर महादेव और बोल बम के नारे लगाते दिखे।
अकमल शम्सी ने बताया कि लागातार सोलह वर्षों से रविवार को कंवारिया पथ के अबरखा में डाक बमों का सेवा यहां के लोग करते आ रहे हैं। इससे समाज में अमन चैन सुख शांति समृद्धि बनी रहती है। और डाक बमों की सेवा के लिए उस उबड़ खाबड़ कंकड़ीली, पथरीली पहाड़ी पर सेवा भाव के साथ रात दिन जुटे रहते हैं। जो एक महान कार्य है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा 104 किलोमीटर की लागतार पदयात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो सके। इसके लिए यहां के लोग सदैव तत्पर रहते हैं। डाक बम सेवा समिति के व्यवस्थापक गोविंदा तिवारी एवं बिंदेश्वर साह के साथ राजकुमार पांडे अशोक साह, मंटू गुप्ता, रामू गुप्ता, गौतम साह निरंजन शाह, मिट्ठू साह, गंगा साह, कन्हैया महतो, चंदन महतो, राहुल साह, रवि हरिजन, विकास सिंह, भोला साह, मन्टू पूर्वे, विकास, रमेश साह, आदि दर्जनों श्रद्धालुओं ने फुलवरिया से बोल बम के लिए रवाना हुए। डाक बम सेवा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि डाक बम सेवा के लिए नींबू पानी, गर्म पानी, मालिश, एवं जरूरी की दवा आदि सामानों की व्यवस्था कर कांवरिया पथ पर दिन रात सेवा प्रदान करेंगे।
Leave a Reply