प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां, सुहिया, आमबाड़ी, खाड़ी टोला चैनपुर, महुआ, बीबीगंज, बैगना, नृत्यशाला, हवाकोल, खनियाबाद, काशलता, टेढ़ागाछ आदि मंदिरों में अनंत चतुर्दशी पूजा को लेकर सुबह सात बजे से मंदिर परिसर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भक्त अपने साथ पूजा सामग्री के साथ अनंत लेकर पहुंचे थे।
सुहिया स्थित शिव मंदिर के पंडित विजय झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पूजा से भक्तों के कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं। साथ ही इस पूजा में शामिल होने वाले लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। श्री झा ने बताया कि भक्तजन अनंत पूजा में शामिल होकर भगवान अनंत की कथा सुनी। पूजा समाप्ति उपरांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अनंत डोरा बांधे।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां, सुहिया, आमबाड़ी, खाड़ी टोला चैनपुर, महुआ, बीबीगंज, बैगना, नृत्यशाला, हवाकोल, खनियाबाद, काशलता, टेढ़ागाछ आदि मंदिरों में अनंत चतुर्दशी पूजा को लेकर सुबह सात बजे से मंदिर परिसर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भक्त अपने साथ पूजा सामग्री के साथ अनंत लेकर पहुंचे थे।
सुहिया स्थित शिव मंदिर के पंडित विजय झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पूजा से भक्तों के कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं। साथ ही इस पूजा में शामिल होने वाले लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। श्री झा ने बताया कि भक्तजन अनंत पूजा में शामिल होकर भगवान अनंत की कथा सुनी। पूजा समाप्ति उपरांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अनंत डोरा बांधे।
Leave a Reply