Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढागाछ।

बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में प्रशिक्षक के रूप में मौजूद निशांत कुमार एव शिविर सहयोगी मोहन कुमार ने प्रशिक्षण अवधि के दौरान बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक गुणों से जानकारी देते हुए प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने के लिए अपने आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई आदि की जानकारी दिए।

शिविर समापन के दौरान केंद्र व्यवस्थापक विजेंद्र कुमार ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं विशेषताओ के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिए। वही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खनियाबाद पंचायत के मुखिया सज्जाद आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक बच्चे के लिए अति आवश्यक है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में गुणात्मक विकास होता है साथ ही साथ बच्चों में देश प्रेम की भावना एवं अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में यह प्रशिक्षण अति आवश्यक है।

इस दौरान मुख्य रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षक शिक्षिका सहित स्थानीय ग्रामीण एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौजूद रहे। जहां प्रशिक्षण के समाप्ति के दौरान प्रशिक्षक निशांत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्कार्फ उपलब्ध कराते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *