Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के चिल्हनियां पंचायत से खर्रा मुख्य सड़क तक जाने वाला मार्ग दो जगहों पर कटिंग हो जाने से जलजमाव।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ के चिल्हनियां पंचायत वार्ड नंबर 09 से खर्रा मुख्य सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क पर दो जगहों कटिंग हो जाने से जलजमाव है। जिससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इन दिनों अत्यधिक जलजमाव के कारण सड़क कीचड़मय हो गई है। आज भी यहां के लोग जर्जर व ध्वस्त सड़कों पर आवाजाही करने पर विवश हैं। यह सड़क 2017 में भीषण बाढ़ के कारण कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन आज तक इन सड़कों को नहीं बनवा पाया।

जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने सड़कों पर बने गड्ढों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या को लेकर बार-बार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य से मिलकर सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने तत्काल अत्यधिक जलजमाव एवं सड़क कटिंग पर मिट्टी भरने की मांग की है।

ज्ञात हो कि चिल्हनियां से खर्रा आदिवासी टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय जाने की एकमात्र सड़क है। स्थानीय अब्दुल लतीफ, मुख्तार आलम, कैयूम आलम, अफरोज आलम, नसीम आलम, फिरोज आलम, मुस्लिम उद्दीन, मोहमो उद्दीन, हकमो उद्दीन ने सड़क की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *