Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में आपदा व जल निस्सरण विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य शुरू, ग्रामीणों ने की गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की माँग

सारस न्यूज, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित माली टोला से बलुआ डांगी जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क व सज्जाद टोला कनकई नदी के कटाव के जद में हैं। जिसको देखते हुए आपदा विभाग एवं जल निस्सरण विभाग के द्वारा फल्ड फाईटींग का कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीण बाबर आलम ने बताया कि कटाव रोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में आशा की किरण दिखाई दे रही है। पर संवदेक के तरफ से बम्बू पाईलिंग की गहराई जीतना दिया जाना चाहिए, उस अनुपात में फिलहाल नहीं लगाया जा रहा है। वहीं मास्टर सज्जाद हुसैन ने बताया कि कटाव रोधी कार्य होने से माली टोला एवं सज्जाद टोला के ग्रामीण ख़ुश हैं। पर संवदेक द्वारा कछूआ की रफ्तार में काम हो रहा है।और गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारीयों से गांव को बचाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है। एवं बाढ़ व कटाव से क्षतिग्रस्त सड़क पर जल्द मरम्मती कार्य कर आवागमन बहाल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *